रामगढ़ः जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है. हादसे में एक का मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फोरलेन कल्याणी ढाबा के समीप यह हादसा हुआ.
देर रात हटिया रेलवे स्टेशन से मजदूरों को लेकर चतरा ले जा रही चतरा पुलिस की बोलेरो बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इससे गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए, जिसमें चालक दिनेश सिंह यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत रिम्स रेफर किया गया है, लेकिन हवलदार यादव की उपचार के दौरान मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 2:00 से 3:00 के बीच हटिया रेलवे स्टेशन से मजदूरों को लेकर चतरा ले जा रही चतरा पुलिस की बोलेरो गाड़ी रामगढ़ थाना क्षेत्र के फोरलेन कल्याण ढाबा के समीप गाड़ी डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
जिसके बाद सूचना मिलने के बाद रामगढ़ थाना के एएसआई राजेश कुमार राय पुलिस की गश्ती टीम के साथ वहां पहुंचे और तुरंत ही घायल सभी जवानों को रामगढ़ सदर अस्पताल ले गए.
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में भारी पड़ रहा तनाव, रांची में दो दिनों में 3 आत्महत्या
यहां बोलेरो चालक हवलदार दिनेश यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई. दुर्घटना में घायल सुजीत कुमार, हरिशंकर यादव, तिलेश्वर यादव को प्राथमिक उपचार कर चतरा पुलिस केंद्र भेज दिया उसके बाद दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को सड़क के किनारे हटाकर रोड को खाली करवाया गया जिसके बाद एक और आवागमन शुरू हुआ.