रामगढ़: भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर पुलिसकर्मियों ने एकता का संदेश दिया और मार्च पास्ट निकाला. मार्च पास्ट फुटबॉल ग्राउंड से शुरू होकर रामगढ़ पुलिस केंद्र में समाप्त हुई.
मार्च पास्ट में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, गांधी स्कूल के स्काउट और गाइड के बच्चे, स्कूल की छात्राएं, होमगार्ड के जवान, जिला पुलिस के जवान और नव पदस्थापित सब इंस्पेक्टर और सीआरपीएफ के जवानों ने हिस्सा लिया. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने सभी को एकता दिवस पर देश की सुरक्षा और अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई.
ये भी देखें -370 ने J-K को अलगाववाद और आतंकवाद के सिवाय कुछ नहीं दिया : PM मोदी
मार्च पास्ट देखने जमा लोगों की भीड़
मार्च पास्ट इतना आकर्षक था कि उसे देखने के लिए सड़क के दोनों और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में बताते हुए कहा कि देश को एकजुट रखने और शांति प्रिय बनने में आम भूमिका निभाई थी. यही कारण है कि उनके जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. वर्तमान परिवेश में आम लोगों को भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हों पर चलना चाहिए, भटके युवाओं को बेहतर इंसान बनने के लिए समाज के सभी वर्गों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए.
ये भी देखें- इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती पर जुटे कांग्रेस नेता, दी गई श्रद्धांजलि
गुमला में भी निकला मार्च पास्ट
वहीं, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 144वीं जन्म दिवस पर गुमला जिला मुख्यालय में गुमला पुलिस ने भी मार्च पास्ट निकाला. सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे और उन्होंने ही देश में पुलिस व्यवस्था का नीति निर्धारण भी तय किया था. जिसके लिए आज उनके जन्मदिवस पर गुमला पुलिस ने मार्च पास्ट निकाला. मार्च पास्ट टाउन थाना से निकलकर थाना रोड, मेन रोड, जशपुर रोड होते हुए परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचा, जहां मार्च पास्ट का समापन हुआ.