ETV Bharat / state

प्रेमी ने वीडियो कॉल पर प्रेमिका को सुसाइड के लिए उकसाया, की घटना की लाइव रिकॉर्डिंग - Ramgarh News

रामगढ़ पुलिस ने एक महिला आत्महत्या केस का खुलासा किया है (Ramgarh police disclosed suicide case). मामले में महिला के ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगा था, लेकिन सच सबको हैरान कर रही है. दरअसल, महिला को आत्महत्या के लिए उसके प्रेमी ने उकसाया था (Lover instigated girlfriend to kill herself) और वीडियो कॉलिंग के दौरान उसने घटना रिकॉर्ड भी की थी.

Ramgarh police disclosed suicide case
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 9:20 PM IST

रघुनाथ सिंह, बरलंगा थाना प्रभारी

रामगढ़: जिला के बरलांगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शादीशुदा महिला के आत्महत्या केस का खुलासा कर लिया है (Ramgarh police disclosed suicide case), जिसमें पता चला कि विवाहिता के प्रेमी ने ही उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था (Lover instigated girlfriend to kill herself). पुलिस ने प्रेमी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास एक लाइव वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग भी बरामद की है.

ये भी पढ़ें: बोकारो के रहने वाले सुजीत कुमार पांडे ने की खुदकुशी, रोहतास में थे एलआईसी के ब्रांच मैनेजर

क्या है पूरा मामला: दरअसल, बरलांगा थाना क्षेत्र को पुरबताड़ की रहने वाली पायल कुमारी नाम की शादीशुदा महिला ने 19 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मृतक के पिता ने उसके ससुरालवालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने हर एक बिंदु पर जांच शुरू की और जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई. क्योंकि महिला को आत्महत्या के लिए प्ररित करने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका प्रेमी था.

शादी से पहले से था महिला का प्रेम प्रसंग: घटना के संबंध में बरलंगा थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि 19 नवंबर 2022 को पुराबताड़ गांव स्थित तेजू सिंह के घर में उनकी बहू पायल कुमारी का शव बरामद हुआ था. इस संबंध में मृतका के पिता तपेश्वर सिंह ने बरलंगा थाना में मृतका के पति विशाल सिंह, ससुर तेजू सिंह, सास बुधनी देवी और देवर वीरू सिंह के खिलाफ दहेज हत्या को लेकर मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने जब इस कांड का अनुसंधान किया तो पता चला कि पायल कुमारी का प्रेम प्रसंग शादी से ही पहले उसके मायके के रहने वाले मंजीत कुमार से था.

शादी के बाद भी प्रेमी से होती था बात: शादी के बाद भी दोनों के बीच बातचीत होते रहती थी. इस बात की जानकारी महिला के पति को हो गई थी, जिसके कारण मृतका और उसके पति के बीच कई बार आपसी विवाद भी हुआ था. बावजूद इसके मंजीत कुमार से महिला की बातचीत जारी रही. कुछ दिन बाद महिला के प्रेमी मंजीत कुमार ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए बातचीत करना भी कम कर दिया. इसे लेकर महिला और उसके प्रेमी में झगड़ा भी हुआ. महिला ने अपने प्रेमी पर एक बार मिलने का दबाव बनाया था. जिसके बाद दोनों के बीच वादा हुआ कि वे अपने गांव में 26 नवंबर को एक शादी समारोह में मिलेंगे, लेकिन इससे पहले 18 नवंबर को ही प्रेमी उसे बिना बताए पूणे चला गया. जिससे महिला काफी नाराज हुई और उसे वापस लौटने को कहा. लेकिन प्रेमी मंजीत ने वापस आने से मना कर दिया. जिसके बाद महिला ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर अपने प्रेमी को आत्महत्या करने की धमकी दी.

प्रेमी ने कर ली थी घटना की लाइव रिकॉर्डिग: प्रेमी मंजीत ने अपनी प्रेमिका को आत्महत्या करने से नहीं रोका बल्कि उसे मरने के लिए उकसाया. जिसके बाद निराश होकर महिला ने आत्महत्या कर ली. प्रेमी मंजीत ने आखिरी बार उससे वीडियो कॉल पर हुई बातचीत का स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर रखा था और उसे मोबाइल से डीलीट कर पेनड्राइव में स्टोर कर उसे छुपा दिया. पुलिस ने जब पूछताछ की तब प्रेमी मंजीत टूट गया, जिसके बाद उसने पूरी घटना बताई. साथ ही उसकी निशानदेही पर महिला के आत्महत्या करने वाली वीडियो कॉल रिकार्डिंग भी बरामद किया गया, जो उसने पेनड्रइव में रखा था.

रघुनाथ सिंह, बरलंगा थाना प्रभारी

रामगढ़: जिला के बरलांगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शादीशुदा महिला के आत्महत्या केस का खुलासा कर लिया है (Ramgarh police disclosed suicide case), जिसमें पता चला कि विवाहिता के प्रेमी ने ही उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था (Lover instigated girlfriend to kill herself). पुलिस ने प्रेमी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास एक लाइव वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग भी बरामद की है.

ये भी पढ़ें: बोकारो के रहने वाले सुजीत कुमार पांडे ने की खुदकुशी, रोहतास में थे एलआईसी के ब्रांच मैनेजर

क्या है पूरा मामला: दरअसल, बरलांगा थाना क्षेत्र को पुरबताड़ की रहने वाली पायल कुमारी नाम की शादीशुदा महिला ने 19 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मृतक के पिता ने उसके ससुरालवालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने हर एक बिंदु पर जांच शुरू की और जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई. क्योंकि महिला को आत्महत्या के लिए प्ररित करने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका प्रेमी था.

शादी से पहले से था महिला का प्रेम प्रसंग: घटना के संबंध में बरलंगा थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि 19 नवंबर 2022 को पुराबताड़ गांव स्थित तेजू सिंह के घर में उनकी बहू पायल कुमारी का शव बरामद हुआ था. इस संबंध में मृतका के पिता तपेश्वर सिंह ने बरलंगा थाना में मृतका के पति विशाल सिंह, ससुर तेजू सिंह, सास बुधनी देवी और देवर वीरू सिंह के खिलाफ दहेज हत्या को लेकर मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने जब इस कांड का अनुसंधान किया तो पता चला कि पायल कुमारी का प्रेम प्रसंग शादी से ही पहले उसके मायके के रहने वाले मंजीत कुमार से था.

शादी के बाद भी प्रेमी से होती था बात: शादी के बाद भी दोनों के बीच बातचीत होते रहती थी. इस बात की जानकारी महिला के पति को हो गई थी, जिसके कारण मृतका और उसके पति के बीच कई बार आपसी विवाद भी हुआ था. बावजूद इसके मंजीत कुमार से महिला की बातचीत जारी रही. कुछ दिन बाद महिला के प्रेमी मंजीत कुमार ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए बातचीत करना भी कम कर दिया. इसे लेकर महिला और उसके प्रेमी में झगड़ा भी हुआ. महिला ने अपने प्रेमी पर एक बार मिलने का दबाव बनाया था. जिसके बाद दोनों के बीच वादा हुआ कि वे अपने गांव में 26 नवंबर को एक शादी समारोह में मिलेंगे, लेकिन इससे पहले 18 नवंबर को ही प्रेमी उसे बिना बताए पूणे चला गया. जिससे महिला काफी नाराज हुई और उसे वापस लौटने को कहा. लेकिन प्रेमी मंजीत ने वापस आने से मना कर दिया. जिसके बाद महिला ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर अपने प्रेमी को आत्महत्या करने की धमकी दी.

प्रेमी ने कर ली थी घटना की लाइव रिकॉर्डिग: प्रेमी मंजीत ने अपनी प्रेमिका को आत्महत्या करने से नहीं रोका बल्कि उसे मरने के लिए उकसाया. जिसके बाद निराश होकर महिला ने आत्महत्या कर ली. प्रेमी मंजीत ने आखिरी बार उससे वीडियो कॉल पर हुई बातचीत का स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर रखा था और उसे मोबाइल से डीलीट कर पेनड्राइव में स्टोर कर उसे छुपा दिया. पुलिस ने जब पूछताछ की तब प्रेमी मंजीत टूट गया, जिसके बाद उसने पूरी घटना बताई. साथ ही उसकी निशानदेही पर महिला के आत्महत्या करने वाली वीडियो कॉल रिकार्डिंग भी बरामद किया गया, जो उसने पेनड्रइव में रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.