ETV Bharat / state

Ramgarh News: रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता, पांडे गिरोह के सक्रिय सदस्य को हथियार के साथ किया गिरफ्तार - रामगढ़ न्यूज

रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पांडे गिरोह के एक सक्रिय अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से हथियार और नगदी बरामद किए हैं.

Ramgarh police arrested active member of Pandey gang with arms
Ramgarh police arrested active member of Pandey gang with arms
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 7:19 AM IST

देखें वीडियो

रामगढ़ः जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं, लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया गया. जिसके बाद पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई. पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल भी उठे. लेकिन पुलिस भी अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटी रही. इसी क्रम में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पांडे गिरोह के सक्रिय सदस्य अशोक मेहता को हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल और 25हजार नगद रुपए के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उसकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi Crime News: राजधानी रांची में अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर तस्करों से लूट ली अफीम, पुलिस जांच में जुटी

रामगढ़ जिले में पिछले दिनों अपराधियों ने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. जिसको लेकर रामगढ़ पुलिस काफी सक्रिय दिख रही है. लगभग सभी कांडों का उद्भेदन कर लिया गया है. विभिन्न कांडों में फरार अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जोरों पर पुलिस चला रही है. जिससे कि अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब ना हो सके. इसी कड़ी में रामगढ़ एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांडे गिरोह के सक्रिय सदस्य अशोक मेहता को पकड़ा. उसके पास से एक देसी पिस्टल ,एक देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और 25हजार नगद बरामद हुआ है.

पतरातू एसडीपीओ कार्यालय में पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पांडे गिरोह का सक्रिय सदस्य अशोक महतो को खैरा मांझी द्वार के पास गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान अशोक ने निर्माणाधीन रेलवे साइडिंग हरदेव कंस्ट्रक्शन में गोलीबारी कांड की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इसके साथ ही कई अन्य मामलों में भी शामिल रहने की बात को स्वीकार किया. हथियार और नगदी पुलिस ने उसके घर से बरामद किया.

देखें वीडियो

रामगढ़ः जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं, लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया गया. जिसके बाद पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई. पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल भी उठे. लेकिन पुलिस भी अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटी रही. इसी क्रम में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पांडे गिरोह के सक्रिय सदस्य अशोक मेहता को हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल और 25हजार नगद रुपए के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उसकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi Crime News: राजधानी रांची में अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर तस्करों से लूट ली अफीम, पुलिस जांच में जुटी

रामगढ़ जिले में पिछले दिनों अपराधियों ने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. जिसको लेकर रामगढ़ पुलिस काफी सक्रिय दिख रही है. लगभग सभी कांडों का उद्भेदन कर लिया गया है. विभिन्न कांडों में फरार अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जोरों पर पुलिस चला रही है. जिससे कि अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब ना हो सके. इसी कड़ी में रामगढ़ एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांडे गिरोह के सक्रिय सदस्य अशोक मेहता को पकड़ा. उसके पास से एक देसी पिस्टल ,एक देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और 25हजार नगद बरामद हुआ है.

पतरातू एसडीपीओ कार्यालय में पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पांडे गिरोह का सक्रिय सदस्य अशोक महतो को खैरा मांझी द्वार के पास गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान अशोक ने निर्माणाधीन रेलवे साइडिंग हरदेव कंस्ट्रक्शन में गोलीबारी कांड की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इसके साथ ही कई अन्य मामलों में भी शामिल रहने की बात को स्वीकार किया. हथियार और नगदी पुलिस ने उसके घर से बरामद किया.

Last Updated : Mar 23, 2023, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.