रामगढ़: जिले की पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे गिरोह का खुलासा कर लिया है. इस खुलासे के साथ पुलिस ने गिरोह के 8 सदस्यों देव कुमार रवानी, मनदीप साव, दीपक रवानी (रामगढ़ थाना क्षेत्र के), भैरव कुमार साव (बड़कागांव), अमित कुमार चौरसिया(रांची), चांद रशीद अंसारी, शाहबाज अंसारी(बोकारो) और धनबाद जिले के अफाक आलम को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस, लूटे गए ट्रक और 4 मोबाइल भी बरामद किया है.
कई लेयरों में करते थे काम
इस लुटेरे गिरोह ने पूरे पुलिस महकमे में तहलका मचा रखा था. आम अपराधियों की इतर ये अपराधी घटना को भी पूरे बॉलिवुड स्टाइल में अंजाम देते थे. यह गिरोह 3 लेयर में काम करता था. पहले लेयर का काम होता था कि वह गाड़ी की रेकी करे और दूसरे लेयर को इसकी सूचना दें वहीं दूसरे लेयर का काम होता था गाड़ी को ठिकाने लगाना और तीसरे लेयर का काम होता था गाड़ी के जाली पेपर बनवा कर राज्य से बाहर इन गाड़ियों को खपाने का. ऐसे में इन्हें पकड़ना काफी मुश्किल भरा था और तो और गिरोह के सदस्य आपस में कभी मोबाइल से बात भी नहीं करते थे. उपर से रास्ते में रोड़ा डाल रहे लोगों को मारने से भी नहीं हिचकते थे. यही कारण था कि पुलिस के लिए यह गिरोह एक बड़ा सिरदर्द बन बैठा था.
ये भी नहीं पढ़ें: टीपीसी के एरिया कमांडर समेत दो नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद
जल्द होगी सभी की गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार इस गिरोह में कुल 11 लोग सक्रिय हैं, जिनमें से 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि एसडीपीओ अनुज उरांव के नेतृत्व में गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर एक-एक कर सभी को पकड़ा गया है. वहीं उनका कहना है कि फरार चल रहे 4 अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी.
कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
बता दें कि इन अपराधियों ने पिछले महीने ही दो बड़े वाहनों की लूट की थी तो वहीं इसके अलावा 4 दिन पहले रिलायंस पेट्रोल पंप को लूटने का प्रयास किया गया था हालांकि लुटेरे10 हजार ही लूट पाए थे. पंप कर्मियों ने लूटेरों का विरोध करना शुरू कर दिया, जिससे डरकर फायरिंग करते हुए अपराधी बाइक से फरार हो गए.