रामगढ़ः महागठबंधन की बहुमत वाली सरकार गठन के बाद हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में जिले के जेएमएम कार्यकर्ता के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें- हजारीबाग में कांग्रेस ने बीजेपी के कद्दावर नेताओं को दी है मात, मंत्रिमंडल में जगह मिलने की कर रहे बात
झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई में बनने वाली सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी जोरों पर है. रांची के मोरहाबादी मैदान में 29 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम होना है. इस समारोह में रामगढ़ से भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और नेता रांची जाएंगे. इसको लेकर तैयारी की जा रही है, यही नहीं वहां गठबंधन की सरकार बनने के बाद जेएमएम कार्यकर्ता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, मानों कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो गया है. इस बाबत जेएमएम के जिलाध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में सभी शिरकत करेंगे और उसी दिन होली-दिवाली भी मनाएंगे, ढोल नगाड़े भी साथ होंगे.