ETV Bharat / state

खुशखबरीः नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में रामगढ़ जिले को देशभर में पहला स्थान, डीसी ने दी लोगों को बधाई - झारखंड न्यूज

नीति आयोग की जारी डेल्टा रैंकिंग में रामगढ़ जिले ने देश भर में पहला स्थान हासिल किया है. इससे रामगढ़ के लोगों में खुशी का माहौल है. NITI Aayog Delta ranking

Ramgarh district got first place in country in NITI Aayog Delta ranking
Ramgarh district got first place in country in NITI Aayog Delta ranking
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2023, 9:25 AM IST

रामगढ़: जिले के लोगों के लिए मंगलवार को एक अच्छी खबर आई. नीति आयोग द्वारा जारी इस माह की डेल्टा रैंकिंग में पूरे देश में रामगढ़ जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Ganga Utsav 2023: रामगढ़ रन फॉर गंगा का आयोजन, दामोदर नदी को स्वच्छ रखने का दिया संदेश

रामगढ़ को पहला स्थानः दरअसल, आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत डेल्टा रैंकिंग स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में प्रगति को मापती है. इनमें बड़े पैमाने पर सुधार करना और लोगों को लाभ पहुंचाने का उद्देश्य होता है. आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग में सितंबर माह की डेल्टा रैंकिंग में रामगढ़ जिले को पूरे देश में प्रथम स्थान मिला है .

उपायुक्त ने दी बधाईः वहीं फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में रामगढ़ जिले को पहला, स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में तीसरा और शिक्षा के क्षेत्र में 11वां स्थान पूरे देश में प्राप्त हुआ है. नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा जिला प्रशासन, रामगढ़ के सभी अधिकारियों, जिले में कार्यरत पिरामल फाउंडेशन की टीम एवं कर्मियों सहित सभी जिले वासियों को बधाई दी गई है. वहीं उन्होंने आगे भी इसी तरह कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को दिया है.

उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देशः आपको बता दें कि उपायुक्त चंदन कुमार ने नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले के अच्छे प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने इस प्रदर्शन को लेकर वरीय अधिकारियों को नियमित रूप से बैठक कर आगे भी कार्यों की समीक्षा करते रहने का निर्देश दिया है.

रामगढ़: जिले के लोगों के लिए मंगलवार को एक अच्छी खबर आई. नीति आयोग द्वारा जारी इस माह की डेल्टा रैंकिंग में पूरे देश में रामगढ़ जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Ganga Utsav 2023: रामगढ़ रन फॉर गंगा का आयोजन, दामोदर नदी को स्वच्छ रखने का दिया संदेश

रामगढ़ को पहला स्थानः दरअसल, आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत डेल्टा रैंकिंग स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में प्रगति को मापती है. इनमें बड़े पैमाने पर सुधार करना और लोगों को लाभ पहुंचाने का उद्देश्य होता है. आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग में सितंबर माह की डेल्टा रैंकिंग में रामगढ़ जिले को पूरे देश में प्रथम स्थान मिला है .

उपायुक्त ने दी बधाईः वहीं फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में रामगढ़ जिले को पहला, स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में तीसरा और शिक्षा के क्षेत्र में 11वां स्थान पूरे देश में प्राप्त हुआ है. नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा जिला प्रशासन, रामगढ़ के सभी अधिकारियों, जिले में कार्यरत पिरामल फाउंडेशन की टीम एवं कर्मियों सहित सभी जिले वासियों को बधाई दी गई है. वहीं उन्होंने आगे भी इसी तरह कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को दिया है.

उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देशः आपको बता दें कि उपायुक्त चंदन कुमार ने नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले के अच्छे प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने इस प्रदर्शन को लेकर वरीय अधिकारियों को नियमित रूप से बैठक कर आगे भी कार्यों की समीक्षा करते रहने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.