ETV Bharat / state

चमोली हादसे के शिकार हुए मजदूरों के परिजनों को मिली मदद, DC ने दिए 4-4 लाख रुपये के चेक - चमोली हादसा

उत्तराखंड के चमौली हादसे के शिकार मजदूरों के परिजनों को रामगढ़ डीसी ने सहायता राशि दी है. डीसी ने चार-चार लाख रुपये के चेक मृतक के परिजनों को दी. इसके साथ ही डीसी ने कहा कि किसी भी तरह की कोई समस्या इन्हें नहीं होने दी जाएगी.

ramgarh dc gave assistance to the families of chamoli accident victims
डीसी ने सहायता राशि
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 12:36 PM IST

रामगढ़: उत्तराखंड के चमौली में आई भीषण आपदा के शिकार हुए, जिला के गोला थाना क्षेत्र के लोगों के परिजनों को विधायक ममता देवी और उपायुक्त ने चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी है. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी परिजनों से उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मिल रहे लाभ की जानकारी भी ली. उपायुक्त ने अधिकारियों को सभी परिजनों को हर तरह की संभव मदद देने का निर्देश भी दिया.

ये भी पढ़ें- सिख रेजीमेंट ने मनाया अपना 175 वां स्थापना दिवस, सारागढ़ी के युद्ध में 10,000 अफगानों को 21 सैनिकों को चटाई थी धूल


परिजनों को दी थी सहायता राशि
पूर्व में भी चमौली त्रासदी में मारे गए व्यक्तियों के इन्हीं परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई थी. इस दौरान विधायक ममता देवी ने कहा कि हादसे का शिकार हुए मजदूरों के परिजनों को सरकार द्वारा हर संभव मदद की जा रही है. इसी कड़ी में इन्हें 4-4 लाख के चेक दिए गए हैं. सरकार परिजनों के साथ है, उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी.

देखें पूरी खबर
बता दें कि झारखंड के रामगढ़ के चार मजदूर उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए 7 फरवरी 2021 को हिमस्खलन के बाद से लापता थे. जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने जो सूची जारी की उसमें भी उन चारों का कोई अता पता नहीं चला. सरकार की जारी सूची के अनुसार, लापता लोगों में गोला प्रखंड के चोकाद गांव से तीन लोग आते थे, जिनके नाम बिरसाय महतो, मिथिलेश महतो, कुलदीप महतो और मदन महतो संग्रामपुर गांव के रहने वाले थे. जिनके परिजनों को सहायता राशि दी गई.

रामगढ़: उत्तराखंड के चमौली में आई भीषण आपदा के शिकार हुए, जिला के गोला थाना क्षेत्र के लोगों के परिजनों को विधायक ममता देवी और उपायुक्त ने चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी है. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी परिजनों से उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मिल रहे लाभ की जानकारी भी ली. उपायुक्त ने अधिकारियों को सभी परिजनों को हर तरह की संभव मदद देने का निर्देश भी दिया.

ये भी पढ़ें- सिख रेजीमेंट ने मनाया अपना 175 वां स्थापना दिवस, सारागढ़ी के युद्ध में 10,000 अफगानों को 21 सैनिकों को चटाई थी धूल


परिजनों को दी थी सहायता राशि
पूर्व में भी चमौली त्रासदी में मारे गए व्यक्तियों के इन्हीं परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई थी. इस दौरान विधायक ममता देवी ने कहा कि हादसे का शिकार हुए मजदूरों के परिजनों को सरकार द्वारा हर संभव मदद की जा रही है. इसी कड़ी में इन्हें 4-4 लाख के चेक दिए गए हैं. सरकार परिजनों के साथ है, उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी.

देखें पूरी खबर
बता दें कि झारखंड के रामगढ़ के चार मजदूर उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए 7 फरवरी 2021 को हिमस्खलन के बाद से लापता थे. जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने जो सूची जारी की उसमें भी उन चारों का कोई अता पता नहीं चला. सरकार की जारी सूची के अनुसार, लापता लोगों में गोला प्रखंड के चोकाद गांव से तीन लोग आते थे, जिनके नाम बिरसाय महतो, मिथिलेश महतो, कुलदीप महतो और मदन महतो संग्रामपुर गांव के रहने वाले थे. जिनके परिजनों को सहायता राशि दी गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.