रामगढ़: बढ़ती ठंड का असर जिले में भी देखने मिल रहा है. कंपकपाती ठंड से लोग परेशान हैं. सड़क किनारे अपनी जिंदगी गुजर बसर करने वाले लोगों को इस समय काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन उनकी मदद के लिए आगे आया है. उपायुक्त चंदन कुमार अपने कुछ अधिकारियों और कर्मियों के साथ कड़ाके की ठंड में शहर का जायजा लेने निकले. उपायुक्त ने शहर और आसपास के बिजुलिया क्षेत्र के बिरहोर समूह, छावनी क्षेत्र स्थित बिरसा बस स्टैंड, ट्रेकर स्टैंड और रांची रोड रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रात्रि भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.
उपायुक्त ने रामगढ़ शहर अंतर्गत बिजुलिया क्षेत्र में बिरहोर समूह के लोगों के बीच कंबल वितरण किया और उनका हालचाल जाना. साथ ही अधिकारियों को समूह के लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया. इसके बाद उपायुक्त ने छावनी क्षेत्र स्थित बिरसा बस स्टैंड का दौरा किया. वहां पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे और अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया.
अलाव की भी की जा रही व्यवस्था: वहां से उपायुक्त चंदन कुमार ने ट्रैकर स्टैंड और रांची रोड रेलवे स्टेशन पर ठंड से कांप रहे लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. डीसी ने लोगों से यह भी पूछा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है या नहीं. उपायुक्त ने कहा कि ठंड बढ़ गयी है इसलिए सतर्क रहें. बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के प्रमुख चौराहों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की जा रही है. प्रशासन जरूरतमंद लोगों को कंबल मुहैया करा रहा है.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग में ठंड का प्रकोप! उपायुक्त ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण, बचाव के लिए प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
यह भी पढ़ें: कहीं यह ठंड आपके स्वास्थ्य पर ना पड़ जाए भारी, सुनिए क्या कहते हैं डॉक्टर