रामगढ़: जिले में अपराधियों ने पुलिस को एक बार फिर चुनौती दी है. ताजा मामला मंगलवार (2 मई) का है. बदमाशों ने पतरातु थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े रेलवे लाइन बिछा रही हरदेव कंस्ट्रक्शन की साइट पर फायरिंग कर काम बंद करने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए. हालांकि गोलीबारी की घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जानकारी मिलने के बाद पतरातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
घटना के बाद पतरातू थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह घटनास्थल पहुंच क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि वहां काम कर रहे मजदूरों से अपराधियों के हुलिया और फायरिंग की घटना को जानकारी ली. पुलिस को निर्माणाधीन रेल लाइन के पास से पिस्टल का खोखा मिला है. पतरातू पुलिस अपराधी गैंग सहित गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधियों की तहकीकात कर रही है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने की बात कही है.
गौरतलब है कि हरदेव कंस्ट्रक्शन एनटीपीसी (पीवीयूएनए ) में रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य कर रहा है. इससे 6 माह पूर्व भी निर्माणाधीन रेलवे लाइन साइडिंग पर 10 से 12 की संख्या में बाइक पर सवार अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया था. हवाई फायरिंग कर काम बंद करा दिया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई अपराधियों की गिरफ्तारी की गई थी. पिस्टल भी बरामद किया गया था.अपराधियों ने लेवी को लेकर पूरी घटना को वारदात दिया था. एक बार फिर से अपराधियों ने फायरिंग कर काम बंद करने की धमकी दी है. इससे इनके बैखौफ मंसूबों को समझा जा सकता है.