ETV Bharat / state

शर्मनाकः मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 76 दिनों तक चक्कर काटती रही विधवा, पूर्व विधायक के धरना देने पर मिला - रामगढ़ छावनी परिषद में लालफीताशाही का मामला

रामगढ़ छावनी परिषद में एक महिला को पति की मृत्यु का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए 76 दिनों तक कार्यालय के चक्कर काटने पड़े, इसके बाद भी विधवा पिंकी देवी को मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिला. बाद में पूर्व विधायक की पहल पर चंद घंटे में मिल गया.

former-mla-shankar-choudhary-protest-in-the-cantonment-council-ramgarh
मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए विधवा महिला को 76 दिन घुमाता रहा छावनी परिषद
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 7:59 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 9:35 PM IST

रामगढ़: छावनी परिषद रामगढ़ का एक नया कारनामा सामने आया है. 76 दिनों तक अपने पति के मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए दौड़ने के बाद महिला को जब प्रमाण पत्र नहीं मिला, तब उन्होंने पूर्व विधायक शंकर चौधरी से गुहार लगाई.

देखें पूरी खबर

पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने छावनी अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का आग्रह किया. इसके बावजूद जब मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिला तब पूर्व विधायक छावनी परिषद कार्यालय में धरने में बैठ गए. 4 घंटे के बाद ही आनन-फानन में छावनी परिषद के कर्मियों ने मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया.

ये भी पढ़ें- मंत्री जगरनाथ महतो को झारखंड वापस लाने की हो रही तैयारी, विशेषज्ञों की टीम जाएगी चेन्नई

दरअसल, पति की मौत के बाद 76 दिनों बाद भी विधवा पत्नी पिंकी देवी को छावनी परिषद की ओर से उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र न देने के विरोध में पूर्व विधायक शंकर चौधरी छावनी परिषद परिसर में आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.

इसकी जानकारी छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी को पूर्व में दे दी गई थी. पूर्व विधायक ने बताया कि शहर के कुंवर टोला निवासी पिंटू करमाली का निधन विगत 24 मार्च को हुआ था. इसके बाद उनकी पत्नी पिंकी देवी ने छावनी परिषद कार्यालय में 31 मार्च को मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आवेदन दिया, लेकिन 76 दिनों बाद भी पिंकी देवी को उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र छावनी परिषद की ओर से जारी नहीं किया गया. उन्हें परेशान और प्रताड़ित किया जाता रहा.

पूर्व विधायक ने छावनी परिषद अधिकारी को लिखा पत्र

छावनी परिषद के अधिकारी और कर्मचारी विधवा पिंकी देवी को कार्यालय में बुलाकर घंटों बैठाकर रखते थे, लेकिन उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र देने में आनाकानी कर रहे थे. इस बात की जानकारी होने के बाद पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने पत्र के जरिए छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को विधवा के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का अनुरोध किया, लेकिन इसका कोई भी असर छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों पर नहीं हुआ.

विधायक ने दिया अनिश्चितकालीन धरना

छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी के रवैये से परेशान होकर पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने आज से छावनी परिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया. इसकी जानकारी छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को पत्र के जरिए दे दी गई थी.

आज जैसे ही पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ छावनी परिषद के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. परिषद के अधिशासी अधिकारी ने आनन-फानन में विधवा पिंकी देवी के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया.

रामगढ़: छावनी परिषद रामगढ़ का एक नया कारनामा सामने आया है. 76 दिनों तक अपने पति के मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए दौड़ने के बाद महिला को जब प्रमाण पत्र नहीं मिला, तब उन्होंने पूर्व विधायक शंकर चौधरी से गुहार लगाई.

देखें पूरी खबर

पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने छावनी अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का आग्रह किया. इसके बावजूद जब मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिला तब पूर्व विधायक छावनी परिषद कार्यालय में धरने में बैठ गए. 4 घंटे के बाद ही आनन-फानन में छावनी परिषद के कर्मियों ने मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया.

ये भी पढ़ें- मंत्री जगरनाथ महतो को झारखंड वापस लाने की हो रही तैयारी, विशेषज्ञों की टीम जाएगी चेन्नई

दरअसल, पति की मौत के बाद 76 दिनों बाद भी विधवा पत्नी पिंकी देवी को छावनी परिषद की ओर से उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र न देने के विरोध में पूर्व विधायक शंकर चौधरी छावनी परिषद परिसर में आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.

इसकी जानकारी छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी को पूर्व में दे दी गई थी. पूर्व विधायक ने बताया कि शहर के कुंवर टोला निवासी पिंटू करमाली का निधन विगत 24 मार्च को हुआ था. इसके बाद उनकी पत्नी पिंकी देवी ने छावनी परिषद कार्यालय में 31 मार्च को मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आवेदन दिया, लेकिन 76 दिनों बाद भी पिंकी देवी को उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र छावनी परिषद की ओर से जारी नहीं किया गया. उन्हें परेशान और प्रताड़ित किया जाता रहा.

पूर्व विधायक ने छावनी परिषद अधिकारी को लिखा पत्र

छावनी परिषद के अधिकारी और कर्मचारी विधवा पिंकी देवी को कार्यालय में बुलाकर घंटों बैठाकर रखते थे, लेकिन उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र देने में आनाकानी कर रहे थे. इस बात की जानकारी होने के बाद पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने पत्र के जरिए छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को विधवा के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का अनुरोध किया, लेकिन इसका कोई भी असर छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों पर नहीं हुआ.

विधायक ने दिया अनिश्चितकालीन धरना

छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी के रवैये से परेशान होकर पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने आज से छावनी परिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया. इसकी जानकारी छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को पत्र के जरिए दे दी गई थी.

आज जैसे ही पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ छावनी परिषद के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. परिषद के अधिशासी अधिकारी ने आनन-फानन में विधवा पिंकी देवी के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया.

Last Updated : Jun 10, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.