रामगढ़ः पूरे रामगढ़ जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में धूमधाम से रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली गयी. इसके अलावा चलंत झांकी और स्थायी झांकी में भगवान राम के अलग-अलग रूपों का चित्रण किया गया. साथ ही अलग अलग मंडली और अखाड़े के लोग महावीरी झंडा ढोल, ताशा, अस्त्र शस्त्र के साथ इस भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए और धूमधाम के साथ रामनवमी का पर्व संपन्न हुआ.
इसे भी पढ़ें- रामनवमी पर निकली मनोरम झांकियों ने लोगों का मोहा मन, जय श्रीराम के नारे से गूंजा गिरिडीह
रामगढ़ में रामनवमी को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा. इस बार रामनवमी के जुलूस में विभिन्न झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. बड़ी-बड़ी झांकियों में रामायण का चित्रण किया गया, इसके अलावा राक्षस को भी दिखाया गया, जिन्होंने आदिकाल में मानव का भक्षण किया, विभिन्न तकनीक के जरिए इसका सजीव चित्रण इस झांकी में देखने को मिला. इसके अलावा एक झांकी में बुलडोजर को भी दिखाया गया. इस शोभा यात्रा में महावीरी पताका लिए झांकियों के साथ चलते हुए राम भक्तों ने पूरे शहर का भ्रमण किया.
![Ram Navami festival celebrated in Ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ram-03a-ramnawmi-jh10008_31032023000613_3103f_1680201373_378.jpg)
रामनवमी का जुलूस निकलने से पहले बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद बड़कागांव क्षेत्र के मंदिरों में मत्था टेका और भगवान से प्रदेश की मंगलकामना के लिए प्रार्थना की. इसके साथ वो कई अखाड़ों के बीच जाकर कलाकारों के बीच शामिल हुईं और उनका उत्साह बढ़ाया. साथ ही साथ विधायक ने शोभा यात्रा में झंडा लेकर क्षेत्र में कई जगहों पर भ्रमण भी किया.
![Ram Navami festival celebrated in Ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ram-03a-ramnawmi-jh10008_31032023000613_3103f_1680201373_11.jpg)
रामगढ़ में हर साल की तरह इस वर्ष भी भगवान राम का पर्व रामनवमी उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. जिला के अलग अलग स्थानों में रामनवमी की शोभा यात्रा भगवान श्रीराम के भजनों की धुन पर निकली. इसमें हजारों हजार की संख्या में राम भक्त और आम जन शामिल हुए. रामनवमी महासमिति और केंद्रीय रामनवमी महासमिति की अगुवाई में पूरे जिले में 60 से अधिक मंडली और अखाड़े के लोग महावीरी झंडा, ताशा, वाद्ययंत्र और शस्त्र के साथ भक्त हजारों की संख्या में इस शोभा यात्रा में शामिल हुए.
![Ram Navami festival celebrated in Ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ram-03a-ramnawmi-jh10008_31032023000613_3103f_1680201373_1096.jpg)
प्रशासन की मौजूदगी और भारी सुरक्षा के बीच राम भक्त महावीरी पताका के साथ जय श्रीराम का नारा लगाते सड़कों पर निकले. धीरे-धीरे निर्धारित रुट चार्ट के मुताबिक जिला के अलग-अलग स्थानों से शोभा यात्रा निकाली गयी. इसके अलावा कई स्थानों पर स्थायी झांकी भी बनाई गई थी जहां रामलीला का मंचन किया गया. इसके अलावा कई इलाकों में बड़ी गाड़ियों में चलंत झांकी भी निकाली गयी. जिला में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों की संख्या में शामिल विभिन्न अखाड़ा के लोगों ने जगह जगह शस्त्र के साथ करतब भी दिखाए. इसमें युवतियां और महिलाओं ने भी अपने करतब से लोगों के हतप्रभ कर दिया. रामनवमी के इस जुलूस में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
![Ram Navami festival celebrated in Ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ram-03a-ramnawmi-jh10008_31032023000613_3103f_1680201373_291.jpg)