रामगढ़: सेवई दक्षिणी के मुखिया राजकुमारी देवी के बेटे राजू भगत उर्फ राजकुमार भगत 10 दिनों से उग्रवादियों के चंगुल में था, जिसे रामगढ़ पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद मुक्त करा लिया.
16 जुलाई की देर रात गार्ड राजकुमार भगत को उग्रवादी संगठन टीपीसी ने अगवा कर लिया था. राजकुमार चितरपुर से रजरप्पा तक बन रहे फोरलेन सड़क निर्माण में गार्ड के रूप में कार्यरत था.
इसे भी पढ़ें:- विजय दिवस: पंजाब रेजीमेंट सेंटर ने कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- जारी रहेगा विजय अभियान
पिछले 10 दिनों से रामगढ़ पुलिस राजकुमार भगत की रिहाई के लिए लगातार सघन अभियान चला रही थी, जिसका नेतृत्व जिला के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार कर रहे थे. रामगढ़ पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है. इस अपहरण कांड में शामिल कई लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.