रामगढ़: जिले के बरकाकाना रेलवे साइडिंग में रैक अनलोडिंग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरे दिन भी रैक अनलोडिंग को लेकर तनाव बरकरार है. जस की तस रैक खड़ा है. ना ही मजदूर रैक को खाली कराने पहुंचे हैं और ना ही विस्थापितों की ओर से किसी भी तरह की कोई हरी झंडी दी गई है.
अनलोडिंग करा रहे कंपनी को कड़ी चेतावनी
बरकाकाना रेलवे साइडिंग के नौ नंबर पर रेलवे रैक को अनलोड करने को लेकर विस्थापित और वर्तमान रैक किस्कुप कंपनी के बीच विवाद गहराता दिख रहा है. यहां से जुड़े आसपास गांव के ग्रामीण और विस्थापित यहां नई कंपनी किस्कु कंस्ट्रक्शन का विरोध कर रही है. इस पूरे मामले में रामगढ़ विधायक ममता देवी और बड़कागांव के विधायक अंबा प्रसाद ने विस्थापित और यहां से जुड़े लोगों के साथ खड़े होकर रैक अनलोडिंग करा रहे कंपनी को कड़ी चेतावनी दे दी है. जब तक यहां के स्थानीय विस्थापितों से बात नहीं हो जाती है तबतक वह खाली नहीं की जाएगी, लेकिन अब विवाद और गहरा गया है.
ये भी पढ़ें-यूपीए विधायक दल की बैठक में देरी से पहुंचे तीन विधायक, बना चर्चा का विषय
बढ़ रहा है तनाव
इसी को लेकर यहां पर फोर्स की तैनाती की गई है, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना होने पाए. हालांकि, इस पूरे मामले में अभी तक कोई नतीजा निकल कर नहीं आया है. 2 दिनों से यहां आयरन और रैक जस के तस खड़ा है. इसे खाली कराने के लिए ना ही मजदूर और ना ही कंपनी के लोग पहुंच रहे हैं, जिसके कारण यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है.