ETV Bharat / state

रामगढ़: तनाव के बावजूद 24 घंटे में रैक हुआ खाली, 20 दिनों से विवाद है जारी - रामगढ़ के बरकाकाना रेलवे साइडिंग में रैक किया खाली

रामगढ़ जिले में बरकाकाना रेलवे साइडिंग में स्थानीय लोगों की भागीदारी और विस्थापितों को ही काम देने की मांग को लेकर 20 दिनों से विवाद जारीी है. इस तनाव के बावजूद 24 घंटे में रैक खाली किया गया है.

rack emptied from barkakana railway siding in ramgarh
24 घंटे में रैक खाली
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 6:55 AM IST

रामगढ़: बरकाकाना रेलवे साइडिग में लगातार विवाद हो रहा है. इसकी वजह से 24 घंटे से रैक अनलोड नहीं हो रहा था. जिससे किस्कु कंस्ट्रक्शन के संचालक और झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू साइडिंग पहुंचे. जहां उन्होंने विस्थापितों और विरोध कर रहे लोगों से वार्ता किए बिना ही पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में रेलवे साइडिग में आयरन और अनलोडिग का काम शुरू करा दिया.

देखें पूरी खबर

हालांकि रैक अनलोडिंग के दौरान विरोध करने वाले कोई विस्थापित वहां नहीं पहुंचे. रेलवे रैक को तो खाली करा दिया गया, लेकिन ट्रैक पर अभी भी आयरन ओर पड़ा हुआ है. वहां अभी भी टकराव की स्थिति बनी हुई है.

लगातार चल रहा ग्रामीणों का आंदोलन
बरकाकाना रेलवे साइडिंग में स्थानीय लोगों की भागीदारी और विस्थापितों को ही काम देने की मांग को लेकर बरकाकाना रेलवे साइडिग पर पिछले 20 दिनों से जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जब से किस्कू की कंपनी के जिम्मे यह काम मिला है, ग्रामीणों का आंदोलन लगातार चल रहा है. कभी तोड़फोड़ तो कभी सत्ताधारी दलों के नेता औक विधायक भी आमने सामने नजर आ रहे हैं.

खूनी संघर्ष की पूरी संभावना
यहां खूनी संघर्ष की पूरी संभावना दिख रही है. पिछले 20 दिनों के अंदर दौरान कई बार हिंसक झड़प भी हो चुकी है. दो बार वार्ता आयोजित हुई और टल गई. कांग्रेस विधायक ममता देवी और अंबा प्रसाद चाहती हैं कि मजदूरों की बात सुनी जाए. कंपनी मालिक झामुमो के जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू उनकी मांग पूरी करें, लेकिन झामुमो जिलाध्यक्ष उनकी नहीं सुन रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-भाकपा माले ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, कृषि कानून के खिलाफ पीएम का फूंका पुतला


नहीं करने दिया जाएगा गुंडागर्दी
किस्कू कंस्ट्रक्शन के मालिक सह झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने कहा कि किसी भी तरह से किसी को साइडिग में गुंडागर्दी नहीं करने दिया जाएगा. क्षेत्र के विस्थापित लोगों की तरफ से ही लोडिग-अनलोडिग का काम किया जा रहा है. विनोद किस्कू नाम लिए बिना जिले के दोनों विधायक पर जमकर बरसे और कहा कि 20 वर्षों से रेलवे साइडिग में यहां के ठेकेदार दबंगई करते थे. जिसको हमने तोड़ने का काम किया है. किस्कू कंट्रक्शन ग्रामीणों को रोजगार देने का काम करेगा.

हो सकता है टकराव
यह रेलवे साइडिग में लिफ्टिंग राजद नेता रमेश यादव करते थे. अब लिफ्टर झामुमो नेता विनोद किस्कू हो गए है. तभी से विवाद शरू हुआ है. हालांकि अभी तो रैक को अनलोड करा लिया गया है, लेकिन ट्रैक अभी खाली नहीं हुआ है. दोनों गुटों के बीच बढ़ते टकराव के कारण कभी भी घटनाएं हो सकती हैं.

रामगढ़: बरकाकाना रेलवे साइडिग में लगातार विवाद हो रहा है. इसकी वजह से 24 घंटे से रैक अनलोड नहीं हो रहा था. जिससे किस्कु कंस्ट्रक्शन के संचालक और झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू साइडिंग पहुंचे. जहां उन्होंने विस्थापितों और विरोध कर रहे लोगों से वार्ता किए बिना ही पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में रेलवे साइडिग में आयरन और अनलोडिग का काम शुरू करा दिया.

देखें पूरी खबर

हालांकि रैक अनलोडिंग के दौरान विरोध करने वाले कोई विस्थापित वहां नहीं पहुंचे. रेलवे रैक को तो खाली करा दिया गया, लेकिन ट्रैक पर अभी भी आयरन ओर पड़ा हुआ है. वहां अभी भी टकराव की स्थिति बनी हुई है.

लगातार चल रहा ग्रामीणों का आंदोलन
बरकाकाना रेलवे साइडिंग में स्थानीय लोगों की भागीदारी और विस्थापितों को ही काम देने की मांग को लेकर बरकाकाना रेलवे साइडिग पर पिछले 20 दिनों से जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जब से किस्कू की कंपनी के जिम्मे यह काम मिला है, ग्रामीणों का आंदोलन लगातार चल रहा है. कभी तोड़फोड़ तो कभी सत्ताधारी दलों के नेता औक विधायक भी आमने सामने नजर आ रहे हैं.

खूनी संघर्ष की पूरी संभावना
यहां खूनी संघर्ष की पूरी संभावना दिख रही है. पिछले 20 दिनों के अंदर दौरान कई बार हिंसक झड़प भी हो चुकी है. दो बार वार्ता आयोजित हुई और टल गई. कांग्रेस विधायक ममता देवी और अंबा प्रसाद चाहती हैं कि मजदूरों की बात सुनी जाए. कंपनी मालिक झामुमो के जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू उनकी मांग पूरी करें, लेकिन झामुमो जिलाध्यक्ष उनकी नहीं सुन रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-भाकपा माले ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, कृषि कानून के खिलाफ पीएम का फूंका पुतला


नहीं करने दिया जाएगा गुंडागर्दी
किस्कू कंस्ट्रक्शन के मालिक सह झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने कहा कि किसी भी तरह से किसी को साइडिग में गुंडागर्दी नहीं करने दिया जाएगा. क्षेत्र के विस्थापित लोगों की तरफ से ही लोडिग-अनलोडिग का काम किया जा रहा है. विनोद किस्कू नाम लिए बिना जिले के दोनों विधायक पर जमकर बरसे और कहा कि 20 वर्षों से रेलवे साइडिग में यहां के ठेकेदार दबंगई करते थे. जिसको हमने तोड़ने का काम किया है. किस्कू कंट्रक्शन ग्रामीणों को रोजगार देने का काम करेगा.

हो सकता है टकराव
यह रेलवे साइडिग में लिफ्टिंग राजद नेता रमेश यादव करते थे. अब लिफ्टर झामुमो नेता विनोद किस्कू हो गए है. तभी से विवाद शरू हुआ है. हालांकि अभी तो रैक को अनलोड करा लिया गया है, लेकिन ट्रैक अभी खाली नहीं हुआ है. दोनों गुटों के बीच बढ़ते टकराव के कारण कभी भी घटनाएं हो सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.