ETV Bharat / state

रामगढ़ में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जनजागरण अभियान, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - Public awareness campaign of Congress

रामगढ़ में झारखंड कांग्रेस की ओर से महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

Public awareness campaign of Jharkhand Congress
रामगढ़ में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जनजागरण अभियान
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 2:27 PM IST

रामगढ़: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झारखंड कांग्रेस की ओर से महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया गया. प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता जुटे और चितरपुर व गोला इलाके में अभियान चलाया गया. अभियान में संसदीय कार्य व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के साथ साथ विधायक शामिल थे, जो केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेजाबी की.

यह भी पढ़ेंःJharkhand Congress: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण अभियान, केंद्र को ठहराया जिम्मेदार

महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चितरपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ और बस स्टैंड, आरपीएफ, गोला और डीवीसी चौक पर समाप्त हुआ. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार बताया और खूब नारेबाजी की. इस अभियान में राज्य की महिला प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर, रामगढ़ विधायक ममता देवी, विधायक बंधु तिर्की, प्रदेश के नेता शमशेर आलम, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव कमलेश महतो आदि नेता शामिल थे.

महंगाई से जनता त्रस्त

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार जनता को धोखा देकर सत्ता में आई. उन्होंने कहा कि रोजाना उपयोग के सामानों की कीमत लगातार बढ़ रही है, जिससे जनता त्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश में मंहगाई कम कर जनता को राहत दे सकती है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तीनों काले कृषि कानून वापस लेने से सिर्फ किसान ही नहीं, बल्कि पूरे देश के नागरिक खुश हैं. इस काले कानून को खत्म करने के लिए किसान आंदोलन करते रहे, जिससे मोदी सरकार को झुकना पड़ा.

28 नवंबर बाद पंचायत चुनाव की घोषणा

संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि 28 नवंबर को सरकार के दो साल पूरा होने वाला है. दो वर्ष पूरा होने पर जनता के बीच अपनी रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. इसके बाद पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है.

रामगढ़: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झारखंड कांग्रेस की ओर से महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया गया. प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता जुटे और चितरपुर व गोला इलाके में अभियान चलाया गया. अभियान में संसदीय कार्य व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के साथ साथ विधायक शामिल थे, जो केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेजाबी की.

यह भी पढ़ेंःJharkhand Congress: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण अभियान, केंद्र को ठहराया जिम्मेदार

महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चितरपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ और बस स्टैंड, आरपीएफ, गोला और डीवीसी चौक पर समाप्त हुआ. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार बताया और खूब नारेबाजी की. इस अभियान में राज्य की महिला प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर, रामगढ़ विधायक ममता देवी, विधायक बंधु तिर्की, प्रदेश के नेता शमशेर आलम, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव कमलेश महतो आदि नेता शामिल थे.

महंगाई से जनता त्रस्त

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार जनता को धोखा देकर सत्ता में आई. उन्होंने कहा कि रोजाना उपयोग के सामानों की कीमत लगातार बढ़ रही है, जिससे जनता त्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश में मंहगाई कम कर जनता को राहत दे सकती है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तीनों काले कृषि कानून वापस लेने से सिर्फ किसान ही नहीं, बल्कि पूरे देश के नागरिक खुश हैं. इस काले कानून को खत्म करने के लिए किसान आंदोलन करते रहे, जिससे मोदी सरकार को झुकना पड़ा.

28 नवंबर बाद पंचायत चुनाव की घोषणा

संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि 28 नवंबर को सरकार के दो साल पूरा होने वाला है. दो वर्ष पूरा होने पर जनता के बीच अपनी रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. इसके बाद पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.