ETV Bharat / state

Ranchi New Delhi Rajdhani Express का बरकाकाना से रूट डायवर्ट का विरोध, सांसद-तीन विधायक के लापता पोस्टर लेकर घूमे प्रदर्शनकारी - Express Train from Barkakana

Ranchi New Delhi Rajdhani Express को बरकाकाना से बंद करने का विरोध किया जा रहा है. रामगढ़ में गरीब रथ बचाओ-राजधानी वापस लाओ के बैनर तले सामाजिक संगठन के लोग हजारीबाग सांसद और तीन विधायक के लापता का पोस्टर लेकर शहर में घूमते दिखे.

protest-against-closure-of-ranchi-new-delhi-rajdhani-express-train-from-barkakana
विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 8:15 AM IST

रामगढ़: गरीब रथ बचाओ-राजधानी वापस लाओ के बैनर तले रामगढ़ में सामाजिक संगठन के लोग हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और तीन विधायक ममता देवी, अंबा प्रसाद और जयप्रकाश भाई पटेल के लापता होने के पोस्टर हाथों में लेकर शहर के सुभाष चौक पर घूमते रहे. Ranchi New Delhi Rajdhani Express को भाया बरकाकाना से बंद करते हुए इसके रूट को डायवर्ट किया गया है, जो अब टोरी लोहरदगा रूट से चलेगी. इसको लेकर रामगढ़ के लोग आक्रोशित हैं.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: 15 महीने के बाद पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू, यात्रियों में खुशी

सामाजिक संगठन के लोगों का कहना है कि रांची दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जो भाया बरकाकाना होकर दो दिन गुजरती थी, उसका रूट डाइवर्ट किया जाना बेहद अपसोसजनक है. साथ ही चोपन रांची एक्सप्रेस का रूट भी बदलना दुर्भाग्यपूर्ण है. क्योंकि रामगढ़ जिला दिन-दिन बढ़ता जा रहा है और यहां से व्यावसाय और व्यापार तेजी से फैल रहा है. रामगढ़ शहर में सेना के दो रेजिमेंट अवस्थित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा. रामगढ़ जिला एक खनिज सम्पदा से भरपूर है और पूरे देश में रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व देता है. लोगों का यह भी कहना है कि वर्तमान में संसद का सत्र भी चल रहा है. कभी-भी इन लोगों के द्वारा उचित प्लेटफॉर्म पर जनता के साथ खड़ा होने का साहस नहीं किया गया है.

देखें पूरी खबर

गरीब रथ बचाओ-राजधानी वापस लाओ के बैनर की अगुवाई कर रहे अनमोल सिंह ने कहा कि चारों जनप्रतिनिधि इस गंभीर मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. वो कहीं भी इस पूरे मामले में जनता के साथ खड़े नहीं दिख रहे हैंं कई बार धरने में भी उन्हें आमंत्रित किया गया लेकिन वह नदारद रहे. इसके कारण हम लोगों को उन्हें खोजने के लिए बैनर का सहारा लेना पड़ रहा है. जनता जहां भी इन जनप्रतिनिधियों को देखे तो संपर्क करें क्योंकि वो जिला के सर्वोच्च जनप्रतिनिधि हैं, उनका कर्तव्य है कि लोगों की परेशानी में साथ खड़े रहें और उनकी परेशानी का हल भी करें.

सांसद केवल कोरम पूरा कर रहे हैं, यही नहीं रामगढ़ जिला में बिजली हर साल की तरह इस साल भी डीवीसी के द्वारा बारह-बारह घंटे काटी जा रही है. जिससे यहां के उद्योग-धंधे, व्यापार, बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है. रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा उपरोक्त समस्याओं को लेकर इन जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण भी दिया है. इन परिस्थितियों से रामगढ़ के जनप्रतिनिधि अवगत होते हुए भी मौन साधे हुए हैं. वो अखबारों में बयान देकर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं, इसलिए हम लोगों को लगता है कि ये जनप्रतिनिधि लापता हैं.

रामगढ़: गरीब रथ बचाओ-राजधानी वापस लाओ के बैनर तले रामगढ़ में सामाजिक संगठन के लोग हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और तीन विधायक ममता देवी, अंबा प्रसाद और जयप्रकाश भाई पटेल के लापता होने के पोस्टर हाथों में लेकर शहर के सुभाष चौक पर घूमते रहे. Ranchi New Delhi Rajdhani Express को भाया बरकाकाना से बंद करते हुए इसके रूट को डायवर्ट किया गया है, जो अब टोरी लोहरदगा रूट से चलेगी. इसको लेकर रामगढ़ के लोग आक्रोशित हैं.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: 15 महीने के बाद पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू, यात्रियों में खुशी

सामाजिक संगठन के लोगों का कहना है कि रांची दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जो भाया बरकाकाना होकर दो दिन गुजरती थी, उसका रूट डाइवर्ट किया जाना बेहद अपसोसजनक है. साथ ही चोपन रांची एक्सप्रेस का रूट भी बदलना दुर्भाग्यपूर्ण है. क्योंकि रामगढ़ जिला दिन-दिन बढ़ता जा रहा है और यहां से व्यावसाय और व्यापार तेजी से फैल रहा है. रामगढ़ शहर में सेना के दो रेजिमेंट अवस्थित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा. रामगढ़ जिला एक खनिज सम्पदा से भरपूर है और पूरे देश में रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व देता है. लोगों का यह भी कहना है कि वर्तमान में संसद का सत्र भी चल रहा है. कभी-भी इन लोगों के द्वारा उचित प्लेटफॉर्म पर जनता के साथ खड़ा होने का साहस नहीं किया गया है.

देखें पूरी खबर

गरीब रथ बचाओ-राजधानी वापस लाओ के बैनर की अगुवाई कर रहे अनमोल सिंह ने कहा कि चारों जनप्रतिनिधि इस गंभीर मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. वो कहीं भी इस पूरे मामले में जनता के साथ खड़े नहीं दिख रहे हैंं कई बार धरने में भी उन्हें आमंत्रित किया गया लेकिन वह नदारद रहे. इसके कारण हम लोगों को उन्हें खोजने के लिए बैनर का सहारा लेना पड़ रहा है. जनता जहां भी इन जनप्रतिनिधियों को देखे तो संपर्क करें क्योंकि वो जिला के सर्वोच्च जनप्रतिनिधि हैं, उनका कर्तव्य है कि लोगों की परेशानी में साथ खड़े रहें और उनकी परेशानी का हल भी करें.

सांसद केवल कोरम पूरा कर रहे हैं, यही नहीं रामगढ़ जिला में बिजली हर साल की तरह इस साल भी डीवीसी के द्वारा बारह-बारह घंटे काटी जा रही है. जिससे यहां के उद्योग-धंधे, व्यापार, बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है. रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा उपरोक्त समस्याओं को लेकर इन जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण भी दिया है. इन परिस्थितियों से रामगढ़ के जनप्रतिनिधि अवगत होते हुए भी मौन साधे हुए हैं. वो अखबारों में बयान देकर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं, इसलिए हम लोगों को लगता है कि ये जनप्रतिनिधि लापता हैं.

Last Updated : Dec 4, 2021, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.