ETV Bharat / state

Ramgarh By Election: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी, जानिए आजसू की तरफ से कौन हो सकता है प्रत्याशी

रामगढ़ उपचुनाव में भाजपा और आजसू के एक मंच पर आ जाने से राजनीतिक समीकरण किसके पक्ष में जाता है यह तो चुनाव नतीजों के बाद ही तय हो पाएगा, लेकिन दोनों पार्टियों के साथ आ जाने से सत्ता पक्ष में जरूर खलबली मची है. क्योंकि रामगढ़ सीट पर आजसू का पूर्व प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है.

Ramgarh By Election
ajsu
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 1:28 PM IST

रांचीः रामगढ़ उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जोर शोर से जुटे हैं. इसके तहत एनडीए की ओर से आजसू प्रत्याशी की घोषणा शुक्रवार को अभी कुछ ही देरी में होने वाली है. इस बार रामगढ़ के उपचुनाव में भाजपा और आजसू संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार एनडीए की ओर से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीत चौधरी का प्रत्याशी तय माना जा रहा है.

गौरतलब हो कि वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा और आजसू अलग-अलग चुनाव लड़ा था, लेकिन रामगढ़ उपचुनाव में दोनों पार्टियों के एक मंच पर आने से कयास लगाए जा रहे हैं. वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियां साथ में मिलकर लड़ेंगी. बताते चलें कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद रामगढ़ उपचुनाव राज्य का पांचवा उपचुनाव है. इससे पहले दुमका, मधुपुर, बेरमो और मांडर में उपचुनाव कराए जा चुके हैं. इन चारों स्थानों पर आजसू ने भाजपा का समर्थन किया था. हालांकि भाजपा को पूर्व के उपचुनावों में हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढे़ं-Ramgarh By Election: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी, चार प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र

शनिवार को आजसू प्रत्याशी करेगा नामांकनः बतातें चलें कि पिछले दिनों रांची में आजसू की संसदीय बोर्ड की बैठक में इस संबंध में गहन मंत्रणा की गई थी. शुक्रवार को भाजपा और आजसू संयुक्त रूप से पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने वाली है. पूर्व की बैठक में आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा था कि जो भी पार्टी का प्रत्याशी होगा वह शनिवार को नामांकन दाखिल करेगा.

सत्ता पक्ष की ओर से अब तक रामगढ़ उपचुनाव के लिए नाम तय नहींः बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधायक ममता देवी के जेल में जाने के बाद उनकी सदस्यता खत्म हो गई है. इस कारण यहां उपचुनाव कराने की नौबत आन पड़ी. वहीं सत्ता पक्ष की ओर से कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार तय माना जा रहा है. लेकिन अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन सीट को लेकर पार्टी के दो दावेदार सामने आए हैं. वहीं रामगढ़ उपचुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने भी अब तक पार्टी प्रत्याशी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

रांचीः रामगढ़ उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जोर शोर से जुटे हैं. इसके तहत एनडीए की ओर से आजसू प्रत्याशी की घोषणा शुक्रवार को अभी कुछ ही देरी में होने वाली है. इस बार रामगढ़ के उपचुनाव में भाजपा और आजसू संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार एनडीए की ओर से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीत चौधरी का प्रत्याशी तय माना जा रहा है.

गौरतलब हो कि वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा और आजसू अलग-अलग चुनाव लड़ा था, लेकिन रामगढ़ उपचुनाव में दोनों पार्टियों के एक मंच पर आने से कयास लगाए जा रहे हैं. वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियां साथ में मिलकर लड़ेंगी. बताते चलें कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद रामगढ़ उपचुनाव राज्य का पांचवा उपचुनाव है. इससे पहले दुमका, मधुपुर, बेरमो और मांडर में उपचुनाव कराए जा चुके हैं. इन चारों स्थानों पर आजसू ने भाजपा का समर्थन किया था. हालांकि भाजपा को पूर्व के उपचुनावों में हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढे़ं-Ramgarh By Election: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी, चार प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र

शनिवार को आजसू प्रत्याशी करेगा नामांकनः बतातें चलें कि पिछले दिनों रांची में आजसू की संसदीय बोर्ड की बैठक में इस संबंध में गहन मंत्रणा की गई थी. शुक्रवार को भाजपा और आजसू संयुक्त रूप से पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने वाली है. पूर्व की बैठक में आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा था कि जो भी पार्टी का प्रत्याशी होगा वह शनिवार को नामांकन दाखिल करेगा.

सत्ता पक्ष की ओर से अब तक रामगढ़ उपचुनाव के लिए नाम तय नहींः बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधायक ममता देवी के जेल में जाने के बाद उनकी सदस्यता खत्म हो गई है. इस कारण यहां उपचुनाव कराने की नौबत आन पड़ी. वहीं सत्ता पक्ष की ओर से कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार तय माना जा रहा है. लेकिन अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन सीट को लेकर पार्टी के दो दावेदार सामने आए हैं. वहीं रामगढ़ उपचुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने भी अब तक पार्टी प्रत्याशी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.