रामगढ़: शहर में नकली शराब फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. रामगढ़ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक की गुप्त सूचना के आधार पर इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है. शराब माफिया रंजीत सिंह को गिरफ्तार करने में भी पुलिस ने सफलता हासिल की है. भारी मात्रा में नकली अवैध शराब की सील बोतलें, स्टिकर, ढक्कन और स्प्रिट बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- साहिबगंजः पदस्थापन के बाद से अनुपस्थित हैं छह डॉक्टर, मरीजों के इलाज में हो रही परेशानी
रामगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की गुप्त सूचना के आधार पर शहर के पतरातू बस्ती में एक घर में छापेमारी की गई. वहां किराये पर रह रहे रंजीत सिंह की ओर से पिछले 2 सालों से नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है.
शराब के 52 बोतल बरामद
पुलिस ने 180 एमएल के 52 बोतल, 120 ढक्कन, 12 खाली बोतल, रॉयल स्टैग ब्रांड का नकली स्टीकर 40 कैलेंडर, लेबल ब्रांड का 12 कैलेंडर नकली स्टीकर और झारखंड सरकार के लोगों का 8 कैलेंडर स्टीकर बरामद किया है. नकली शराब बनाकर शराब कंपनी का नकली स्टीकर लगाकर लगातार बेचने का काम किया जाता था. नकली शराब को रामगढ़ जिले के साथ-साथ दूसरे जिलों में खपाया जाता था. अवैध नकली शराब कारोबारी गिरफ्तार रंजीत सिंह कुजू ओपी क्षेत्र के भरेचनगर सांडी का निवासी है, वह पिछले 2 सालों से पतरातू बस्ती में सुनीता मैडम के आवास में किराये पर रहता था. यहीं रहकर वह नकली शराब की मिनी फैक्ट्री संचालित कर रहा था.