रामगढ: जिला के वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र में सीसीएल की बंद खदानों अवैध खनन जारी है. इसको लेकर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. अवैध खनन की हालिया सूचना पर पुलिस अधीक्षक की ओर से सीसीएल और पुलिस ने दर्जनभर से अधिक खतरनाक अवैध माइंस को डोजरिंग कर बंद कराया. अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप है.
इसे भी पढ़े- प्रेम-प्रसंग में युवक को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
वेस्ट बोकारो में अवैध कोयले का कारोबार चरम पर होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने अवैध कोयला मुहाना को सीसीएल की मदद से पूरी तरह बंद कराया. वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की बंद पड़ी खदानों के आसपास अवैध रूप से कोयला का उत्खनन कर सुरंग बना देने की सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली. एसपी के निर्देश पर पुलिस वहां पहुंची तो देखकर दंग रह गई. कोयला तस्करों ने कई जगहों पर सुरंग और गड्ढे बना दिए हैं, जहां से वो आसानी से कोयला निकाल सके. पुलिस ने सीसीएल की मदद से जेसीबी से सभी सुरंगनुमा अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कराकर अवैध संचालित आधा दर्जन से अधिक अवैध कोयला उत्खनन खदानों को बंद कराया. इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप है.
वेस्ट बोकारो थाना प्रभारी पीएन राय ने बताया कि अवैध कोयले की कारोबार पर नियमित छापामारी होती रहेगी. जो भी लोग इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं, उन्हें चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा. अन्य स्थलों पर भी संचालित अवैध खदानों को चिन्हित कर उसे भी बंद कराने का सिलसिला लगातार किया जाएगा, क्षेत्र में अवैध कारोबार किसी कीमत पर नहीं चलेगी.