रामगढ़ः जिला पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया है. अपराधियों ने अपहरण कर जान से मारने की नीयत से व्यक्ति को कार में जबरन बैठा कर पतरातू घाटी की ओर ले जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर इस योजना में शामिल तीन अपराधियों को एक रिवाल्वर और 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
और पढ़ें- बच्चों ने दिया साथ तो लक्ष्मी बन गईं मिसाल, झारखंड की पॉवर वुमन ने 4 साल में जीते 4 गोल्ड
इस बारे में जानकारी देते हुए रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पतरातू में एक गिरोह के अपराधियों के बीच आपसी रंजिश के कारण एक युवक को पहले लालच देकर रांची ले जाया गया. फिर वहां से जबरन स्विफ्ट गाड़ी में बैठा कर जान मारने की नीयत से लेकर पतरातु घाटी लाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि गाड़ी में किसी का अपहरण कर रामगढ़ की ओर ले जाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए पतरातू घाटी से अपराधिक गिरोह के तीन सदस्यों के चंगुल से व्यक्ति को छुड़वाया. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तब उनके पास से 10 जिंदा कारतूस, एक देसी पिस्टल, 3 मोबाइल बरामद किया है.
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह लोग आपराधिक गिरोह से ताल्लुक रखते हैं. इनका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. यह लोग आपसी रंजिश के कारण गिरोह के 5 सदस्य मिलकर अपहरणकर्ता को जान से मारने की योजना बनाए थे.