रामगढ़ः दुर्गा पूजा को लेकर रामगढ़ पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. नवरात्रि को लेकर बाजारों में भीड़ व पूजा को लेकर घूमने निकलने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती बाजार, पूजा पंडाल और ट्रैफिक व्यवस्था में की गई है.
ये भी पढ़ेंः Navratri 2023: पाकुड़ में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, बेहतर करने वाली समिति होंगी सम्मानित
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर बड़ी संख्या में फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है. नवरात्रि को लेकर बाजारों में भी बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है, साथ ही साथ पट खुलने के बाद पूजा पंडालों में भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. जिससे ट्रैफिक पर भी दबाव बढ़ेगा लेकिन इससे पूर्व ही जिला पुलिस ने बाजारों में, पूजा पंडालों और ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिए तैयारी और व्यवस्था पूरी कर ली है.
कई पूजा पंडालों के षष्ठी से खुल जाएंगे, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे साथ ही साथ कई जगहों पर मेले भी लगाए गए हैं. जहां परिवार के साथ लोग मनोरंजन के लिए भी घूमने निकलेंगे. इस दौरान ट्रैफिक पर काफी दबाव रहेगा. जिसको लेकर बड़ी संख्या में बाहर से भी फोर्स और जिले के भी पुलिस वालों की तैनाती की गई है. ट्रैफिक को लेकर कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है, ताकि भीड़भाड़ को लेकर किसी को भी किसी तरह की परेशानी ना हो.
इस बार पूजा पंडालों में ज्यादा भीड़ देखने को मिल सकती है. इसको लेकर पुलिस 24 घंटे अलर्ट मोड में है. जिले के सभी थाना क्षेत्र में सैकड़ों लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है. सोशल मीडिया पर मीडिया सेल पूरी तरह एक्टिव है और पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है. जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो, इसे लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सजग है. सभी थाना क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर वहां विशेष रूप से सुरक्षा दी गई है.