ETV Bharat / state

रामगढ़: थाना को मॉडल और स्वच्छ बनाने के लिए पुलिस कप्तान सक्रिय, जब्त लोहे के सामान की होगी नीलामी

रामगढ़ जिले मेंं कबाड़खाने में तब्दील थाने को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एसपी ने पहल की है. इसके तहत कोर्ट के आदेश के बाद विभिन्न कांडों में जब्त अवैध कोयला सीसीएल के जिम्मे में कर दिया जाएगा. वहीं उसकी नीलामी कराई जा रही है.

police-active-to-make-police-station-model-more-clean-in-ramgarh
थाना को मॉडल और स्वच्छ बनाने की पहल
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 4:31 PM IST

रामगढ़: जिले के थाना को मॉडल और स्वच्छ थाना बनाने को लेकर पुलिस कप्तान काफी सक्रिय दिख रहे हैं. कबाड़खाना बने थाने को मॉडल लुक देने के लिए लावारिश गाड़ियों की नीलामी के साथ-साथ थाना में विभिन्न कांडो में जब्त अवैध कोयले को सीसीएल के जिम्मे लगाने के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी गई है.

देखें पूरी खबर
लोहे के सामान की नीलाम लगभग 30 वर्षाें से भी अधिक समय से थाना परिसर में जब्त अवैध कोयले का ढेर लगा हुआ है. न्यायालय के आदेश के बाद विभिन्न कांडों में जब्त लोहे के सामान को भी कबाड़ी के भाव (किलोग्राम के भाव) से नीलाम की जा रही है. वहीं दूसरी ओर जब्त कोयले को सीसीएल प्रबंधन के जिम्मे लगाकर परिसर को खाली करने के लिए एसपी प्रभात कुमार ने तैयारी की है.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से अनुमति
इसके लिए संबंधित थाना प्रभारियों की तरफ से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिलते ही थाना परिसर में जब्त कोयले को सीसीएल के जिम्मे लगाया जाएगा. अभी अनुमान के अनुसार केवल रामगढ थाना में 2 हजार टन से अधिक कोयला विभिन्न कांडो में अब तक जब्त हुआ है.

रामगढ़: जिले के थाना को मॉडल और स्वच्छ थाना बनाने को लेकर पुलिस कप्तान काफी सक्रिय दिख रहे हैं. कबाड़खाना बने थाने को मॉडल लुक देने के लिए लावारिश गाड़ियों की नीलामी के साथ-साथ थाना में विभिन्न कांडो में जब्त अवैध कोयले को सीसीएल के जिम्मे लगाने के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी गई है.

देखें पूरी खबर
लोहे के सामान की नीलाम लगभग 30 वर्षाें से भी अधिक समय से थाना परिसर में जब्त अवैध कोयले का ढेर लगा हुआ है. न्यायालय के आदेश के बाद विभिन्न कांडों में जब्त लोहे के सामान को भी कबाड़ी के भाव (किलोग्राम के भाव) से नीलाम की जा रही है. वहीं दूसरी ओर जब्त कोयले को सीसीएल प्रबंधन के जिम्मे लगाकर परिसर को खाली करने के लिए एसपी प्रभात कुमार ने तैयारी की है.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से अनुमति
इसके लिए संबंधित थाना प्रभारियों की तरफ से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिलते ही थाना परिसर में जब्त कोयले को सीसीएल के जिम्मे लगाया जाएगा. अभी अनुमान के अनुसार केवल रामगढ थाना में 2 हजार टन से अधिक कोयला विभिन्न कांडो में अब तक जब्त हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.