रामगढ़: जिले के थाना को मॉडल और स्वच्छ थाना बनाने को लेकर पुलिस कप्तान काफी सक्रिय दिख रहे हैं. कबाड़खाना बने थाने को मॉडल लुक देने के लिए लावारिश गाड़ियों की नीलामी के साथ-साथ थाना में विभिन्न कांडो में जब्त अवैध कोयले को सीसीएल के जिम्मे लगाने के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी गई है.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से अनुमति
इसके लिए संबंधित थाना प्रभारियों की तरफ से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिलते ही थाना परिसर में जब्त कोयले को सीसीएल के जिम्मे लगाया जाएगा. अभी अनुमान के अनुसार केवल रामगढ थाना में 2 हजार टन से अधिक कोयला विभिन्न कांडो में अब तक जब्त हुआ है.