ETV Bharat / state

Congress Leader Murder Case: कांग्रेस नेता की हत्या के विरोध में लोगों ने जाम किया पतरातू भुरकुंडा मार्ग, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

रामगढ़ में कांग्रेस नेता की हत्या के विरोध में लोगों ने पतरातू भुरकुंडा मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया. वो अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंची है.

Congress Leader Murder Case
सड़क पर रोते परिजन
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 11:34 AM IST

देखें वीडियो

रामगढ़: कांग्रेस नेता राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका की हत्या के विरोध में लोग सड़क पर उतर गए हैं. रविवार की सुबह कांग्रेस नेता राजकिशोर बाउरी के परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने पतरातू-रामगढ़-रांची-भुरकुंडा रोड जाम कर दिया. वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंची है और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: Murder before Ramgarh By election: रामगढ़ में कांग्रेस नेता की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

अपराधियों ने मारी करीब 10 गोली: बता दें कि शनिवार की देर शाम बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर कर कांग्रेस नेता राजकिशोर बाउरी की हत्या कर दी थी. अपराधियों ने घटना को भुरकुंडा सौंदा बस्ती के पेट्रोल पंप के पास अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने कांग्रेस नेता राजकिशोर बाउरी को करीब 10 गोली मारी है. इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

अंबा प्रसाद का विधायक प्रतिनिधि था राजकिशोर बाउरी: मालूम हो कि राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद का पतरातू प्रखंड का विधायक प्रतिनिधि था. घटना के बाद विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व विधायक योगेंद्र साव भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने जिला पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. योगेंद्र साव ने कहा है कि पूरा मामला लोकल सेल व रेलवे रैक लोडिंग से जुड़ा हुआ है.

उपचुनाव के कुछ घंटों पहले रामगढ़ में बड़ी घटना: चंद घंटे में रामगढ़ उपचुनाव होना है. पुलिस प्रशासन का दावा है कि सारी तैयारियां कर ली गई हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन दावों के बीच ही शनिवार शाम अज्ञात अपराधियों ने रामगढ़ में एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. ऐसे में पुलिस प्रशासन के तंत्र पर सवाल उठ रहे हैं. इधर घटना के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से भी लोगों में आक्रोश है.

देखें वीडियो

रामगढ़: कांग्रेस नेता राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका की हत्या के विरोध में लोग सड़क पर उतर गए हैं. रविवार की सुबह कांग्रेस नेता राजकिशोर बाउरी के परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने पतरातू-रामगढ़-रांची-भुरकुंडा रोड जाम कर दिया. वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंची है और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: Murder before Ramgarh By election: रामगढ़ में कांग्रेस नेता की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

अपराधियों ने मारी करीब 10 गोली: बता दें कि शनिवार की देर शाम बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर कर कांग्रेस नेता राजकिशोर बाउरी की हत्या कर दी थी. अपराधियों ने घटना को भुरकुंडा सौंदा बस्ती के पेट्रोल पंप के पास अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने कांग्रेस नेता राजकिशोर बाउरी को करीब 10 गोली मारी है. इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

अंबा प्रसाद का विधायक प्रतिनिधि था राजकिशोर बाउरी: मालूम हो कि राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद का पतरातू प्रखंड का विधायक प्रतिनिधि था. घटना के बाद विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व विधायक योगेंद्र साव भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने जिला पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. योगेंद्र साव ने कहा है कि पूरा मामला लोकल सेल व रेलवे रैक लोडिंग से जुड़ा हुआ है.

उपचुनाव के कुछ घंटों पहले रामगढ़ में बड़ी घटना: चंद घंटे में रामगढ़ उपचुनाव होना है. पुलिस प्रशासन का दावा है कि सारी तैयारियां कर ली गई हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन दावों के बीच ही शनिवार शाम अज्ञात अपराधियों ने रामगढ़ में एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. ऐसे में पुलिस प्रशासन के तंत्र पर सवाल उठ रहे हैं. इधर घटना के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से भी लोगों में आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.