रामगढ़: जिले समेत पूरे झारखंड में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैल रहा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसके बावजूद इसके लोग बेखौफ होकर सड़कों पर घूम रहे हैं. इसी फैलाव को देखते हुए पतरातू प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है.
पान-मसाले की हो रही लगातार बिक्री
जहां एक ओर पूरे जिले में वहीं बिना मास्क बाइक सवारों को पकड़कर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार की तरफ से पान-मसाला, गुटखा जैसी 11 सामग्रियों पर 1 साल के लिए बैन लगा दिया गया है, लेकिन बावजूद इसके बिक्री धड़ल्ले से हो रही थी. इसी के तहत हजारों रुपये के पान-मसाला को जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना ने तोड़े सारे रिर्काड, जानें 15 जुलाई का राज्य में कोरोना अपडेट
होटलों को कराया गया बंद
पतरातू पुलिस प्रशासन ने बिरसा मार्केट के रविन्द्र जर्दा स्टोर से हजारों रुपये मुल्य का गुटखा और पान मसाला बरामद कर उसे जला दिया. इस मौके पर एसडीपीओ प्रकाश चन्द्र महतो ने आम लोगों से अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की अपील की. पीटीपीएस न्यु मार्केट, बिरसा मार्केट में कपड़े व जुते की दुकान के अलावा होटलों को बंद कराया.