रामगढ़: भुरकुंडा थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्ची का अधजला शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी है. बच्ची 20 तारीख से ही लापता थी, परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर उसका कुछ पता नहीं चला. गुरुवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बच्ची का शव सीसीएल 5 नंबर खदान के बगल के जंगल में मिला है. इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक, पतरातू एसडीपीओ और स्थानीय लोगों के साथ-साथ परिजन भी वहां पहुंचे.
ये भी पढ़े- झारखंड के वित्त मंत्री के बयान पर BJP सांसद का पलटवार, कहा- मरहम दे नहीं सकते तो नमक न छिड़कें
हत्या और सबूत मिटाने की कोशिश
जंगल में आस-पास के ग्रामीण जब लकड़ी चुनने पहुंचे तो देखा कि एक अधजला शव जंगल के बीचोंबीच पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भुरकुंडा पुलिस को दी. जब तक भुरकुंडा पुलिस पूरे मामले की जांच करती, तब तक रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और पतरातू एसडीपीओ खुद मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू की. बच्ची 20 अप्रैल सुबह 9:00 बजे से ही लापता थी. बच्ची के माता-पिता छत्तीसगढ़ से यहां आकर मजदूरी का काम करते हैं.
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है. प्रथमदृश्ट्या हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई है. इसमें जो भी दोषी होंगे उनको जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.