रामगढ़: कुजू थाना क्षेत्र के पैकी में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पैंकी अशोक सिनेमा सड़क को जाम कर दिया. जानकारी के बाद घटनास्थल पर कुजू पुलिस, मांडू अंचल इंस्पेक्टर, एसडीपीओ रामगढ़ पहुंचे. लेकिन ग्रामीण काफी आक्रोशित थे कि जिस तरह दिनदहाड़े हत्या हुई है और हत्यारे का कोई सुराग अब नहीं हाथ लगा है.
युवक की मौके पर मौत
बाइक पर साथ बैठे चचेरे भाई ने बताया कि मोती नाम के युवक को बुलाया था. वहीं पहुंचने पर बाइक सवार दो अपराधियों ने गाड़ी रोक कर गोली मार दी. जिसके बाद युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दिलेश्वर द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उस पर भी बंदूक तान दी. जिसके बाद वह भागने लगा और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
घटना के बाद युवक ने आसपास के ग्रामीणों को खबर किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. हत्या की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. जिसके बाद हजारों ग्रामीण दिनदहाड़े हुई हत्या के विरोध में सड़क जाम कर दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें- जहर खाने से महिला की मौत, 5 साल के बेटे ने खोला राज
लोगों ने किया सड़क जाम
इधर, ग्रामीणों का आक्रोश साफ दिख रहा है. पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई का आश्वासन दे रही है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे. पूरे मामले में एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने बताया कि युवक की हत्या हुई है. पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. लोगों को समझाया जा रहा है.