ETV Bharat / state

रामगढ़ प्रखंड सभागार में कुव्यवस्था देख मुखिया संघ ने जताई नाराजगी, प्रशिक्षण का किया बहिष्कार - चितरपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप

Mismanagement in block auditorium Ramgarh. प्रशिक्षण के लिए रामगढ़ पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड सभागार में कुव्यवस्था देख नाराजगी जताई और प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया. कुल 62 मुखिया प्रशिक्षण के लिए पहुंचे थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-December-2023/jh-ram-02-bahiskar-jh10008_13122023160956_1312f_1702463996_703.jpg
Mismanagement In Block Auditorium Ramgarh
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 8:08 PM IST

रामगढ़ में प्रशिक्षण का बहिष्कार करते मुखिया संघ के सदस्य.

रामगढ़ः सबकी योजना सबका विकास अभियान 2023 के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक विकास योजना तैयार करने के लिए संकुलस्तरीय मुखियाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रामगढ़ प्रखंड सभागार में किया गया था, लेकिन सभागार में फैली गंदगी देख मुखियाओं ने नाराजगी जताई और जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया.

62 मुखिया पहुंचे थे ट्रेनिंग के लिएः संकुल स्तरीय पतरातू दुलमी और चितरपुर प्रखंड के 65 मुखियाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए रामगढ़ बीडीओ ने पत्र लिखकर ट्रेनिंग के लिए बुलाया था. प्रशिक्षण के लिए जब 62 मुखिया वहां पहुंचे तो देखा कि हॉल में गंदगी फैली हुई थी. यह कुव्यवस्था देख जनप्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया और जमकर नारेबाजी की.

जीपीडीपी और एलएसडीजी का दिया जाना था प्रशिक्षणः बताते चलें कि संकुल स्तरीय जीपीडीपी और एलएसडीजी प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मुखिया को स्वयं के स्तर से पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा के माध्यम से जीपीडीपी एलडीजी से संबंधित विषय थीम का चयन करने में सक्षम बनाना है और ग्राम सभा पोर्टल में अपलोड कर पंचायत में चल रही योजनाओं का सही से मॉनिटरिंग करना है और सभी सक्षम लोगों तक इसका लाभ मिल सके.

पंचायत में योजना चयन और विकास की रूपरेखा की मिलनी थी जानकारीः जिसमें पतरातू, दुलमी और चितरपुर प्रखंड के 65 मुखिया को अपने-अपने पंचायत को बेहतर कैसे किया जा सकता है और उनकी चुनौतियों के बारे में सामूहिक तौर पर रांची और रामगढ़ के समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना था. साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से योजनाओं के बारे में जानकारी दी जानी थी. प्रशिक्षण प्राप्त मुखिया अपने स्तर से पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा के माध्यम से जीपीडीपी और एलएसडीजी से संबंधित विषय में सक्षम हो सकें और जेम पोर्टल और विश्वकर्मा पोर्टल पर जानकारी अपलोड किया जा सके.

चितरपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहाः इस संबंध में चितरपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए उन लोगों को बुलाया गया था, लेकिन जब पंचायत प्रतिनिधि वहां पहुंचे तो कोई व्यवस्था नहीं थी. हॉल में चारों ओर गंदगी फैली थी. इसके बाद हम लोगों ने प्रशिक्षण का विरोध किया.

रामगढ़ बीडीओ ने कहाः वहीं पूरे मामले में रामगढ़ बीडीओ पूजा कुमारी ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय का सभागार काफी पुराना है. गंदगी की कोई बात नहीं है. मुखियाओं का कहना है कि वे लोग वहां तब तक प्रशिक्षण नहीं लेंगे, जबतक डीडीसी से बात कर स्थल का परिवर्तन नहीं कराया जाए.

ये भी पढ़ें-

रुंगटा ग्रुप की फैक्ट्री और ऑफिस में इनकम टैक्स का सर्वे, पिछले 6 घंटे से अलग-अलग टीमें कर रहीं जांच

चिराग पासवान पहुंचे रजरप्पा, देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिके मंदिर में की हवन और पूजा

रामगढ़ के वैभव का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता है नाम, इनका हुनर देख आप भी हो जाएंगे हैरान

रामगढ़ में प्रशिक्षण का बहिष्कार करते मुखिया संघ के सदस्य.

रामगढ़ः सबकी योजना सबका विकास अभियान 2023 के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक विकास योजना तैयार करने के लिए संकुलस्तरीय मुखियाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रामगढ़ प्रखंड सभागार में किया गया था, लेकिन सभागार में फैली गंदगी देख मुखियाओं ने नाराजगी जताई और जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया.

62 मुखिया पहुंचे थे ट्रेनिंग के लिएः संकुल स्तरीय पतरातू दुलमी और चितरपुर प्रखंड के 65 मुखियाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए रामगढ़ बीडीओ ने पत्र लिखकर ट्रेनिंग के लिए बुलाया था. प्रशिक्षण के लिए जब 62 मुखिया वहां पहुंचे तो देखा कि हॉल में गंदगी फैली हुई थी. यह कुव्यवस्था देख जनप्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया और जमकर नारेबाजी की.

जीपीडीपी और एलएसडीजी का दिया जाना था प्रशिक्षणः बताते चलें कि संकुल स्तरीय जीपीडीपी और एलएसडीजी प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मुखिया को स्वयं के स्तर से पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा के माध्यम से जीपीडीपी एलडीजी से संबंधित विषय थीम का चयन करने में सक्षम बनाना है और ग्राम सभा पोर्टल में अपलोड कर पंचायत में चल रही योजनाओं का सही से मॉनिटरिंग करना है और सभी सक्षम लोगों तक इसका लाभ मिल सके.

पंचायत में योजना चयन और विकास की रूपरेखा की मिलनी थी जानकारीः जिसमें पतरातू, दुलमी और चितरपुर प्रखंड के 65 मुखिया को अपने-अपने पंचायत को बेहतर कैसे किया जा सकता है और उनकी चुनौतियों के बारे में सामूहिक तौर पर रांची और रामगढ़ के समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना था. साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से योजनाओं के बारे में जानकारी दी जानी थी. प्रशिक्षण प्राप्त मुखिया अपने स्तर से पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा के माध्यम से जीपीडीपी और एलएसडीजी से संबंधित विषय में सक्षम हो सकें और जेम पोर्टल और विश्वकर्मा पोर्टल पर जानकारी अपलोड किया जा सके.

चितरपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहाः इस संबंध में चितरपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए उन लोगों को बुलाया गया था, लेकिन जब पंचायत प्रतिनिधि वहां पहुंचे तो कोई व्यवस्था नहीं थी. हॉल में चारों ओर गंदगी फैली थी. इसके बाद हम लोगों ने प्रशिक्षण का विरोध किया.

रामगढ़ बीडीओ ने कहाः वहीं पूरे मामले में रामगढ़ बीडीओ पूजा कुमारी ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय का सभागार काफी पुराना है. गंदगी की कोई बात नहीं है. मुखियाओं का कहना है कि वे लोग वहां तब तक प्रशिक्षण नहीं लेंगे, जबतक डीडीसी से बात कर स्थल का परिवर्तन नहीं कराया जाए.

ये भी पढ़ें-

रुंगटा ग्रुप की फैक्ट्री और ऑफिस में इनकम टैक्स का सर्वे, पिछले 6 घंटे से अलग-अलग टीमें कर रहीं जांच

चिराग पासवान पहुंचे रजरप्पा, देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिके मंदिर में की हवन और पूजा

रामगढ़ के वैभव का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता है नाम, इनका हुनर देख आप भी हो जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.