रामगढ़ः रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया का शव सोमवार को सौंदा डी पोखरिया से मिला है. मुखिया का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस को सिर पर चोट के निशान मिले हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि ये चोट गिरने की भी हो सकती है. इसलिए सिर्फ इसके आधार पर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-विधायक इरफान अंसारी बोले- संथाल परगना को हम संभाल रहे, सियासी पंडित ढूंढ़ रहे राजनीतिक मायने
स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार शाम बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया मतकमा चौक के पास गाड़ी बनवाते देखे गए थे, उसी के बाद से बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया कोई पता नहीं चल रहा था, जिसके बाद परिजनों ने भुरकुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. अब सोमवार को मुखिया का शव सौंदा डी पोखरिया से मिलना है. इससे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं हालांकि अभी पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. परिजनों ने शव की शिनाख्त उनके कपड़े और अंगूठी से की है. पूरे मामले में अन्य पंचायत के मुखिया निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की भी मांग कर रहे हैं.
कुछ लोगों से थी अनबन
आशंका जताई जा रही है कि गांव के कुछ लोगों के साथ उनकी अनबन थी. उनकी मौत की वजह इससे जुड़ सकती है. इधर लोगों का कहना है मुखिया महेश बेदिया सज्जन व्यक्ति थे. कोई तामझाम नहीं करते थे, मिट्टी के घर में रहते थे. बासल थाना क्षेत्र में उनका आवास है. भुरकुंडा थाना क्षेत्र के पोखरिया में शव मिला है. उनके घर से घटनास्थल की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है. मामला हत्या का है या कोई और पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है.
पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद शव को निकाला गया और शव की शिनाख्त बीचा के मुखिया महेश बेदिया के तौर पर की गई है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है कि आखिर मुखिया यहां कैसे पहुंचे, किसके साथ थे सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.