ETV Bharat / state

बीचा पंचायत के मुखिया का शव मिला, कपड़े-अंगूठी से हुई शिनाख्त - बीचा पंचायत पतरातू

रामगढ़ में बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया का शव सौंदा डी पोखरिया से मिला है. वे रविवार शाम के बाद से लापता थे. स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.

saunda di pokhariya Ramgarh
मुखिया का शव
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 2:08 PM IST

रामगढ़ः रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया का शव सोमवार को सौंदा डी पोखरिया से मिला है. मुखिया का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस को सिर पर चोट के निशान मिले हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि ये चोट गिरने की भी हो सकती है. इसलिए सिर्फ इसके आधार पर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-विधायक इरफान अंसारी बोले- संथाल परगना को हम संभाल रहे, सियासी पंडित ढूंढ़ रहे राजनीतिक मायने

स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार शाम बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया मतकमा चौक के पास गाड़ी बनवाते देखे गए थे, उसी के बाद से बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया कोई पता नहीं चल रहा था, जिसके बाद परिजनों ने भुरकुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. अब सोमवार को मुखिया का शव सौंदा डी पोखरिया से मिलना है. इससे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं हालांकि अभी पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. परिजनों ने शव की शिनाख्त उनके कपड़े और अंगूठी से की है. पूरे मामले में अन्य पंचायत के मुखिया निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की भी मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कुछ लोगों से थी अनबन

आशंका जताई जा रही है कि गांव के कुछ लोगों के साथ उनकी अनबन थी. उनकी मौत की वजह इससे जुड़ सकती है. इधर लोगों का कहना है मुखिया महेश बेदिया सज्जन व्यक्ति थे. कोई तामझाम नहीं करते थे, मिट्टी के घर में रहते थे. बासल थाना क्षेत्र में उनका आवास है. भुरकुंडा थाना क्षेत्र के पोखरिया में शव मिला है. उनके घर से घटनास्थल की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है. मामला हत्या का है या कोई और पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है.

Mukhiya death mystery body of Beecha Panchayat Mukhiya found near saunda di pokhariya Ramgarh
बीचा पंचायत के मुखिया का शव मिला
पुलिस कर रही है जांच

पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद शव को निकाला गया और शव की शिनाख्त बीचा के मुखिया महेश बेदिया के तौर पर की गई है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है कि आखिर मुखिया यहां कैसे पहुंचे, किसके साथ थे सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

रामगढ़ः रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया का शव सोमवार को सौंदा डी पोखरिया से मिला है. मुखिया का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस को सिर पर चोट के निशान मिले हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि ये चोट गिरने की भी हो सकती है. इसलिए सिर्फ इसके आधार पर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-विधायक इरफान अंसारी बोले- संथाल परगना को हम संभाल रहे, सियासी पंडित ढूंढ़ रहे राजनीतिक मायने

स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार शाम बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया मतकमा चौक के पास गाड़ी बनवाते देखे गए थे, उसी के बाद से बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया कोई पता नहीं चल रहा था, जिसके बाद परिजनों ने भुरकुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. अब सोमवार को मुखिया का शव सौंदा डी पोखरिया से मिलना है. इससे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं हालांकि अभी पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. परिजनों ने शव की शिनाख्त उनके कपड़े और अंगूठी से की है. पूरे मामले में अन्य पंचायत के मुखिया निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की भी मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कुछ लोगों से थी अनबन

आशंका जताई जा रही है कि गांव के कुछ लोगों के साथ उनकी अनबन थी. उनकी मौत की वजह इससे जुड़ सकती है. इधर लोगों का कहना है मुखिया महेश बेदिया सज्जन व्यक्ति थे. कोई तामझाम नहीं करते थे, मिट्टी के घर में रहते थे. बासल थाना क्षेत्र में उनका आवास है. भुरकुंडा थाना क्षेत्र के पोखरिया में शव मिला है. उनके घर से घटनास्थल की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है. मामला हत्या का है या कोई और पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है.

Mukhiya death mystery body of Beecha Panchayat Mukhiya found near saunda di pokhariya Ramgarh
बीचा पंचायत के मुखिया का शव मिला
पुलिस कर रही है जांच

पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद शव को निकाला गया और शव की शिनाख्त बीचा के मुखिया महेश बेदिया के तौर पर की गई है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है कि आखिर मुखिया यहां कैसे पहुंचे, किसके साथ थे सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

Last Updated : Jan 10, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.