रामगढ़: एनआरसी और सीएए को लेकर धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम भाइयो को इस मामले में उकसाकर पूरे देश अराजकता का माहौल फैला रही है. इससे राष्ट्रीय संपत्ति की भी काफी क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून बिल देशवासियों के हित में है.
रामगढ़ जिला भाजपा कार्यालय में धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस समेत विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 1955 में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से धार्मिक कारणों से देश छोड़ने को मजबूर हुए लोगों को भारत में बसाने की उद्देश्य नागरिकता कानून बनाया गया था. इस कानून में 1991 और 2003 में भी संशोधन किया गया है. वर्तमान भाजपा सरकार ने देश की वस्तुस्थिति को देखते हुए ये संशोधन किया है.
ये भी पढे़ं: विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट एक्सपेंशन की तस्वीर होगी साफ, JMM कोटे से हैं कई दावेदार
इसके साथ उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री अपने राज्य में इस कानून को लागू नहीं करने की बात कर रहे हैं. उनको संविधान विरुद्ध बयानबाजी करने से बचना चाहिए. नागरिकता तय करना केंद्र का विषय है और राज्य संविधान के दायरे में रहकर ही कोई कार्य कर सकता है.