रामगढ़: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयंत सिन्हा रामगढ़ जिला में कोरोना वैक्सीनेशन का जायजा लिया. उन्होंने रामगढ़ के छतरमांडू स्थित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. सांसद ने सदर अस्पताल रामगढ़ में कोरोना टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली.
रामगढ़ जिला की सिविल सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी ने सांसद को जिला में टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. सांसद ने टीकाकरण अस्पताल में बनाए गए वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम और मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण कर वहां हो रहे कार्यों का जायजा लिया. मौके पर मौजूद चिकित्सकों, अधिकारियों और अन्य लोगों के बीच मास्क भी बांटे. कोरोना टीकाकरण को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लोगों के बीच टीकाकरण प्रमाण पत्र का भी दिया. सांसद ने अस्पताल में मौजूद लोगों से अस्पताल के माध्यम से मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी भी ली.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़: सांसद और विधायक ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास, कहा- सभी चुनावी वादे पूरे होंगे
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रथम चरण में चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है. क्योंकि वो सुरक्षित रहेंगे तब ही वो हमारी सुरक्षा कर सकेंगे. इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स और अन्य को टीका दिया जाएगा. यह बात सच है कि अब कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है लेकिन अभी भी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. इसलिए यह जरूरी है कि हम सभी मास्क और सामाजिक दूरी संबंधित दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें.