रामगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा रामगढ़ के एक भाजपा कार्यकर्ता के यहां छठ पर्व का प्रसाद खाने गए. इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना का ग्राफ गिरता जा रहा है, जबकि अर्थव्यवस्था का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.
हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हमारा देश विकास की राह पर चलता जा रहा है. यहां 99% लोगों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. सर्दी, जुकाम आएगा, पूरे शरीर में दर्द आएगा और आप कोरोना से निकल जाइयेगा. 99% लोगों को कोरोना से चिंता करने की जरूरत नहीं है. रामगढ़ में अपने भाजपा कार्यकर्ता के यहां छठ प्रसाद खाने के दौरान उन्होंने ये बातें कही.
ये भी पढ़ें-पद्मश्री दिगंबर हांसदा का निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति: बन्ना गुप्ता
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि वो यही कहना चाहते हैं कि 99% लोगों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. सर्दी-जुखाम आएगा. शरीर में थोड़ी दर्द होगी, लेकिन कोरोना से आपको कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 99 परसेंट लोगों को करोना से डरने की जरूरत नहीं है. सिर्फ बुजुर्ग और बिमार लोगों को इससे बचने की जरुरत है.