ETV Bharat / state

2 मजदूरों का अपहरण मामला: सांसद ने एसपी से की अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग - गिरिडीह सासंद चंद्र प्रकाश चौधरी

बोकारो के महुआडांड में शुक्रवार को एक पुल निर्माण में लगे 2 मजदूरों का अपहरण हो गया था. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और मजदूरों से बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी ली.

2 workers kidnapped case
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी
author img

By

Published : May 31, 2020, 8:13 PM IST

रामगढ़: बोकारो जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में पुल निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों के अगवा होने की खबर के बाद गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. सांसद ने मौके पर पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली और दोनों मजदूरों को जल्द छुड़वाने की बात कही.

क्या है मामला

छिन्नमस्तिका मंदिर प्रक्षेत्र के दामोदर नदी पर चल रहे पुल निर्माण चल रहा है. निर्माण कार्य में लगी कंपनी में कार्यरत दो लोगों को बीते शुक्रवार हथियार से लैस वर्दीधारी अपराधियों ने अपहरण कर लिया. इस घटना के बाद से बोकारो जिले के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र रामगढ़ में भी सनसनी फैल गयी है. साथ ही मजदूरों में डर का माहौल है.

घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने मजदूरों से घटना की जानकारी ली. इस दौरान सांसद ने बोकारो एसपी से जल्द ही इस कांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- रांचीः अंडमान से 180 प्रवासी श्रमिकों को किया गया एयरलिफ्ट

बता दें कि रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र बोकारो और रामगढ़ जिले के जोड़ने वाली पुल का निर्माण का काम लगभग 16 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इसी दौरान शुक्रवार देर रात अपराधियों/नक्सलियों ने वहां कार्यरत दो मजदूरों को अगवा कर लिया. घटना के बाद से वहां के मजदूरों में दहशत का माहौल है और कामकाज बंद है.

रामगढ़: बोकारो जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में पुल निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों के अगवा होने की खबर के बाद गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. सांसद ने मौके पर पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली और दोनों मजदूरों को जल्द छुड़वाने की बात कही.

क्या है मामला

छिन्नमस्तिका मंदिर प्रक्षेत्र के दामोदर नदी पर चल रहे पुल निर्माण चल रहा है. निर्माण कार्य में लगी कंपनी में कार्यरत दो लोगों को बीते शुक्रवार हथियार से लैस वर्दीधारी अपराधियों ने अपहरण कर लिया. इस घटना के बाद से बोकारो जिले के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र रामगढ़ में भी सनसनी फैल गयी है. साथ ही मजदूरों में डर का माहौल है.

घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने मजदूरों से घटना की जानकारी ली. इस दौरान सांसद ने बोकारो एसपी से जल्द ही इस कांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- रांचीः अंडमान से 180 प्रवासी श्रमिकों को किया गया एयरलिफ्ट

बता दें कि रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र बोकारो और रामगढ़ जिले के जोड़ने वाली पुल का निर्माण का काम लगभग 16 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इसी दौरान शुक्रवार देर रात अपराधियों/नक्सलियों ने वहां कार्यरत दो मजदूरों को अगवा कर लिया. घटना के बाद से वहां के मजदूरों में दहशत का माहौल है और कामकाज बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.