रामगढ़: जिला में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की ओर से एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के आपदा के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही प्रैक्टिकल कर आग पर काबू पाने के तरीके को भी बताया गया.
आपदा की स्थिति
रामगढ़ जिला समाहरणालय परिसर में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की ओर से आपदा से बचने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को आपदा की स्थिति में जानमाल को बचाने की जानकारी देना था. कार्यशाला के दौरान मौजूद अधिकारियों को अग्नि सुरक्षा की भी जानकारी दी गई. जैसे अगर कोई आग की चपेट में आ जाए, वज्रपात से बचने या डूबे हुए व्यक्ति को पानी से निकाल कर कैसे तत्काल प्राथमिक उपचार करे. इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें-आदिवासी समाज की आमदनी बढ़ाना और उनके उत्पादों को घर-घर पहुंचाना है लक्ष्यः अर्जुन मुंडा
मॉक ड्रिल का अभ्यास
कार्यशाला के बाद अग्निशामक टीम की ओर से मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया, जिसमें बताया गया कि अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने या अन्य जगहों पर आग लगने पर क्या करना चाहिए. अलग अलग तरीके से मॉक अभ्यास कर लोगों को जानकारी दी गई कि किस तरह आग पर काबू विभाग पाता है. रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि यह कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक और सचेत करना है, ताकि आपदा के समय कम से कम नुकसान हो.