रामगढ़ः विधायक ममता देवी ने लोगों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रामगढ़ प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड कार्यालय में भारी संख्या में आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय में मौजूद थे. सभी ने विधायक को बताया कि जमीन संबंधित मामलों के अलावा वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, आवास, राशन संबंधित शिकायतों को लेकर लोग महीनों से प्रखंड और सीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. अधिकारियों के ढुलमुल रवैए से उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ममता देवी ने अंचल अधिकारी को जमीन संबंधित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को आम जनों को आसानी से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. औचक निरीक्षण की सूचना पाकर रामगढ़ के उप विकास आयुक्त भी मौके पर पहुंचे एवं आम जनों को सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का पूरा लाभ देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ः नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार
बॉडीगार्ड लौटाने पर बोलीं ममता देवी
अंगरक्षक लौटाने के सवाल पर विधायक ममता देवी ने कहा कि जनता के द्वारा चुनी गई आम प्रतिनिधि हूं, मैं जनता के साथ मिलकर काम करना चाहती हूं, मुझे सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है. शायद यहां जिला प्रशासन को लगता है कि यहां कोई क्राइम ही नहीं हुआ, कभी ऐसे केसेज नहीं हुए हैं, ऐसा जिला प्रशासन को लगता है, जिसकी वजह से आम जनता परेशान है. आम जनता जो भी अपनी समस्या को लेकर जाते हैं तो उनकी समस्याएं सुनी नहीं जाती है, उल्टे धमकाया जाता है, डराया जाता है. अगर मेरी जनता ही सुरक्षित नहीं रहेगी तो मैं अंगरक्षक लेकर क्या करूंगी.