रामगढ़: जिले के बरकाकाना थाना क्षेत्र के हेहल स्थित मां छिन्नमस्तिके फैक्ट्री द्वारा फेंके गए गर्म राख से एक ही परिवार के दो नाबालिग बच्चे और एक दंपती बुरी तरह झुलस गए. इसकी सूचना जैसे ही विधायक अंबा प्रसाद को मिली, वे सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने हेहल पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री मैनेजर को जमकर फटकार लगाई और खुले में राख नहीं फेंकने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: रामगढ़ में फैक्ट्री की गर्म राख की चपेट में आने से बच्चे समेत चार लोग झुलसे, घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने घायलों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान विधायक के सामने ही फैक्ट्री प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. विधायक ने फैक्ट्री प्रबंधन से प्रदूषण नहीं फैलाने, घायल लोगों का इलाज करने और गर्म राख खुले में नहीं फेंकने को कहा, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो. घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा खुले में फेंके जा रहे राख को तेजी से हटाया जा रहा है, ताकि मामले को शांत किया जा सके. फैक्ट्री प्रबंधन ने विधायक को बताया कि तीन दिनों के अंदर खुले में फेंके गये राख को हटा दिया जायेगा.
ग्रामीणों ने की जलमीनार लगाने की मांग: इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष पेयजल की सुविधा के लिए जलमीनार लगाने की मांग की, क्योंकि फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण से गांव के कुएं और नदियां पूरी तरह प्रदूषित हो गयी हैं. इसे लेकर फैक्ट्री प्रबंधन ने विधायक को आश्वस्त किया कि जमीन उपलब्ध होते ही सीएसआर के तहत जलमीनार का निर्माण शुरू करा दिया जायेगा. विधायक ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. गर्म राख को खुले में नहीं फेंकना चाहिए. यदि इसे फेंकना ही हो तो इसे चारों तरफ से घेर देना चाहिए. बगल में तालाब है और इससे तालाब का पानी भी बर्बाद हो रहा है. मामले को बढ़ता देख फैक्ट्री प्रबंधन पूरे मामले को संभालने के लिए घायलों के घर पहुंचा और घायलों का उचित इलाज कराया है, ताकि मामला न बढ़े.