रामगढ़ः जिला के छतरमांडू बड़की नदी पुल के पास ओल्ड एज होम में चल रहे वात्सल्य धाम बालगृह से गेट को फांद कर 14 वर्षीय किशोर भाग निकाल. इसके बाद बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया है. थाना में आवेदन देने के बाद पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- पलामूः बाल सुधार गृह से दो बच्चे फरार, CCTV में कैद हुई घटना
रामगढ़ वात्सल्य धाम से 14 मई की अहले सुबह एक 14 साल का किशोर फरार हो गया. इसको लेकर वात्सल्य धाम के परिवीक्षा पदाधिकारी ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में यह बताया गया है कि 14 वर्षीय किशोर (भुरकुंडा निवासी) आठ अप्रैल से सीडब्लूसी रामगढ़ के आदेशानुसार रामगढ़ वात्सल्य धाम में रह रहा था. 14 मई के अहले सुबह दो से चार बजे के बीच वो किशोर वात्सल्य धाम से भाग गया है. इसको लेकर काफी खोजबीन की गयी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.
बाल सुधार गृह से फरार बालक सांवला रंग का है, जिसकी लंबाई चार फीट है, हाफ पैंट व टी शर्ट पहना हुआ है. हालांकि इस पूरे मामले में वात्सल्य धाम के संचालक ने बताया कि इसकी सूचना रामगढ़ थाना के साथ-साथ बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को दे दी गयी है. पुलिस को अपने स्तर से कुछ जानकारी मिलने के बाद वो अपने तरीके से किशोर की खोजबीन में जुट गयी है. हालांकि दो दिन से ज्यादा वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी तक किशोर का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस उसके परिजनों के घर पर लगातार नजर बनाए हुए है. इसके अलावा विभिन्न संभावित स्थानों पर नाबलिग की तलाश कर रही है.