रामगढ़: नगर परिषद अध्यक्ष से नाराज चल रहे 28 वार्ड पार्षदों ने उपायुक्त के साथ बैठक की. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ सभी वार्ड सदस्यों ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली के खिलाफ रामगढ़ उपायुक्त को आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया था.
रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई. जिसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एसडीओ सहित सभी वार्ड सदस्य शामिल हुए. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. जो शिकायतें उपायुक्त को मिली थी उन पर भी विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में हंगामा होने की आशंका को देखते हुए, बैठक शुरू होने से पहले ही वहां पहुंचे पत्रकारों को मीटिंग हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया. बैठक खत्म होने के बाद उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. जो शिकायतें मिली थीं उन पर भी विचार-विमर्श किया गया.
उपायुक्त से जब वार्ड सदस्यों के विरोध के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो शिकायतें मिली थी उन पर भी चर्चा हुई है. हर एक बिंदुओं पर सभी से राय ली गई और उसके निदान के लिए समाधान निकाला गया है.
आपको बता दें कि नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर मनमानी करने और जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगते रहा है. पिछले नगर परिषद की बैठक में भी 28 वार्ड सदस्यों ने इसका विरोध किया था.
ये भी पढ़ें:- नीरज हत्याकांड: तीसरी तारीख में भी गवाही के लिए नहीं पहुंचे इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर
जिसको लेकर उपायुक्त को आवेदन भी दिया गया था. जिसके बाद पूरे मामले में उपायुक्त को हस्तक्षेप करना पड़ा था. अब यह देखनें वाली बात होगी की समीक्षा बैठक के बाद नगर परिषद के सदस्यों का क्या रुख रहेगा.