रामगढ़: पूरे देश में लॉकडाउन को लेकर जहां एक ओर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सरकार और प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है. वहीं मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है.
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव
रामगढ़ प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. जिला पुलिस के जवान और अधिकारी लोगों की सुरक्षा के लिए अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना 24 घंटे सड़क पर रहकर लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी का फैलता संक्रमण बढ़ा रही मुश्किलें, जद में आ सकता है पूरा शहर
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
वहीं, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल मास्क और सेनेटाइजर बांटने के चक्कर में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इस तरह मास्क और सेनेटाइजर का वितरण करना कहां तक जायज है. सभी जनप्रतिनिधियों और विधायकों के ऊपर कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने की जिम्मेदारियां है. अगर वो ही नियमों का उलंघन करेंगे तो अन्य लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है.