रामगढ़: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नईसराय-गिद्दी मार्ग को जाम कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, युवक कल ही नई स्कूटी खरीदी थी और दवा लेने के लिए नई सराय हॉस्पिटल कॉलोनी के पास आया था. युवक दवा लेकर लौट रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. हादसे में स्कूटी पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को नईसराय अस्पताल ले जाया गया जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घायल युवक को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,07,332 अबतक 945 संक्रमितों की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने ब्रेकर की मांग को लेकर नईसराय गिद्दी मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर रामगढ़ पुलिस पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया.