ETV Bharat / state

रामगढ़ः बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - Lockdown violation in BJP office opening ceremony in ramgah

झारखंड के 8 जिलों के नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऑनलाइन किया. इस दौरान नवनिर्मित रामगढ़ भाजपा कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीं पूरे मामले में न तो केंद्रीय भाजपा की टीम और न ही राज्य भाजपा की टीम ने संज्ञान लिया. जबकि पूरे मामले में जिला प्रशासन भी मौन रही.

BJP office opening ceremony in ramgah
बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन समारोह
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 4:26 PM IST

रामगढ़ः जिले में बने नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन समारोह के दौरान भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. पूरे मामले में न ही केंद्रीय भाजपा की टीम और न ही राज्य भाजपा की टीम ने संज्ञान लिया. जबकि पूरे मामले में जिला प्रशासन भी मौन रही. बता दें कि झारखंड के 8 जिलों के नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऑनलाइन किया. इस दौरान नवनिर्मित रामगढ़ भाजपा कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

देखें पूरी खबर
बता दें कि स्टेज पर माला पहनने की होड़ में नवनिर्वाचित रामगढ़ जिला भाजपा जिलाअध्यक्ष सहित कई भाजपा के वरीय नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. मंच पर माला पहनने और स्वागत कराने की होड़ में रामगढ़ के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता सहित अन्य भाजपा नेताओं ने वैश्विक महामारी के मंत्र सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए और जमकर इसकी अवहेलना भी की.वीडियो में देखा जा सकते हैं कि किस तरह नेता अपने आप को एक ही माला में पिरोने की होड़ में जुटे हुए हैं जहां एक ओर प्रधानमंत्री 6 फीट की दूरी और बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने की लगातार अपील कर रहे हैं. वहीं रामगढ़ के भाजपाई मोदी जी के इस मंत्र को भूलने में लगे हैं. हालांकि जैसे ही लाइव प्रसारण शुरू हुआ वैसे ही दो 2 फीट की दूरी पर सभी लोग बैठे जरूर गए. लेकिन यह केवल जब तक लाइव कार्यक्रम चल रहा था तभी तक देखने को मिला. जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ फिर से एक दूसरे से मिलना जुलना और सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर पूरे कार्यक्रम को खत्म किया गया.इस पूरे मामले में भाजपा का कोई भी पदाधिकारी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह रामगढ़ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सहित भाजपा के नेता कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं और इस पर जिला प्रशासन या भाजपा के वरीय पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

रामगढ़ः जिले में बने नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन समारोह के दौरान भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. पूरे मामले में न ही केंद्रीय भाजपा की टीम और न ही राज्य भाजपा की टीम ने संज्ञान लिया. जबकि पूरे मामले में जिला प्रशासन भी मौन रही. बता दें कि झारखंड के 8 जिलों के नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऑनलाइन किया. इस दौरान नवनिर्मित रामगढ़ भाजपा कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

देखें पूरी खबर
बता दें कि स्टेज पर माला पहनने की होड़ में नवनिर्वाचित रामगढ़ जिला भाजपा जिलाअध्यक्ष सहित कई भाजपा के वरीय नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. मंच पर माला पहनने और स्वागत कराने की होड़ में रामगढ़ के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता सहित अन्य भाजपा नेताओं ने वैश्विक महामारी के मंत्र सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए और जमकर इसकी अवहेलना भी की.वीडियो में देखा जा सकते हैं कि किस तरह नेता अपने आप को एक ही माला में पिरोने की होड़ में जुटे हुए हैं जहां एक ओर प्रधानमंत्री 6 फीट की दूरी और बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने की लगातार अपील कर रहे हैं. वहीं रामगढ़ के भाजपाई मोदी जी के इस मंत्र को भूलने में लगे हैं. हालांकि जैसे ही लाइव प्रसारण शुरू हुआ वैसे ही दो 2 फीट की दूरी पर सभी लोग बैठे जरूर गए. लेकिन यह केवल जब तक लाइव कार्यक्रम चल रहा था तभी तक देखने को मिला. जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ फिर से एक दूसरे से मिलना जुलना और सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर पूरे कार्यक्रम को खत्म किया गया.इस पूरे मामले में भाजपा का कोई भी पदाधिकारी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह रामगढ़ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सहित भाजपा के नेता कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं और इस पर जिला प्रशासन या भाजपा के वरीय पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.