रामगढ़: कार्यक्रम में नदी और वन महोत्सव में पर्यावरण और जल संचयन को बचाने की बात कही गई. विभाग के लोगों ने कहा, भूमिगत जल को रिचार्ज करने के लिए विभाग के साथ-साथ जन भागीदारी होनी भी जरुरी है.
ये भी देखें- रामगढ़: पुलिसकर्मियों से भरी बस हादसे का हुई शिकार, 15 घायल 5 की हालत गंभीर
वन विभाग ने कहा कि जल जंगल और जमीन को बचाने की जवाबदेही सभी नागरिक की है. वन विभाग बेहतर प्रयास कर रहा है. हमें आनेवाली पीढ़ी के लिए जंगल और पानी बचाना है. उन्होंने कहा कि पूर्वजों ने हमें बेहतर पर्यावरण और स्वच्छ जल दिया है. हमें आनेवाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण देना है. हमें इसके लिए वैज्ञानिक तरीका अपनाना होगा और हर नागरिक को अपना योगदान देना होगा.
'सरकार कई अन्य प्रयास भी कर रही है'
नदियों को संरक्षित करने के लिए नदी के किनारे पौधारोपण किया जा रहा है. मिट्टी का कटाव को कम करने और नदी को स्वच्छ रखने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. नदी और जल संरक्षण के पारंपरिक तरीकों को भी अपनाने से बेहतर परिणाम मिल सकता है. जल संरक्षण के लिए सरकार कई अन्य प्रयास भी कर रही है.