रामगढ़: झारखंड में आगामी चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. कोई जनसंपर्क अभियान चला रहा है तो कोई बदलाव यात्रा, संपर्क यात्रा के नाम से जनता तक पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में जेएमएम के प्रदेश में चलाए जा रहे बदलाव यात्रा कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को रामगढ़ में होने जा रहा है. जेएमएम के इस कार्यक्रम को लेकर छावनी परिषद के फुटबॉल मैदान में तैयारियां चल रही हैं.
जेएमएम को जीत दिलाने का लेंगे संकल्प
इस बदलाव यात्रा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सहित झारखंड के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस बदलाव यात्रा के दौरान फुटबॉल मैदान में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे और आगामी चुनाव में जेएमएम को जीत दिलाने का संकल्प लेंगे. दूसरे चरण की बदलाव यात्रा जब रामगढ़ पहुंचेगी तो यहां जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन लोगों को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: जमशेदपुर पश्चिमी सीट से भाजपा विधायक सरयू राय का रिपोर्ट कार्ड
क्या कह रहे हैं जेएमएम के केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा
इस बदलाव यात्रा पर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा का कहना है कि झारखंड जिस मकसद से बना था, बीजेपी सरकार ने उस मकसद को तार-तार कर दिया है. झारखंड की जनता अब बीजेपी को समझ चुकी है. इसलिए आने वाला समय जेएमएम का होगा. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने आम जनता पर काफी बोझ डाल दिया है. इसलिए बदलाव जरूरी है और यह बदलाव यात्रा रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए की गई है.