रामगढ़: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने रामगढ़ पुलिस केंद्र में पुलिस एसोसिएशन के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. इसके साथ ही 7 पदों के लिए अलग-अलग प्रत्याशियों ने रामगढ़ एसोसिएशन की जिला इकाई के पदाधिकारियों और सदस्यों से मुलाकात कर उनसे भी अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है.
15 मार्च को होगा झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव
झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव 15 मार्च को किया जाना है. चुनाव से पहले 14 मार्च को महाधिवेशन शताब्दी समारोह का आयोजन रिम्स ऑडिटोरियम में किया जाएगा. इसके बाद रांची में15 मार्च को केंद्रीय कार्यालय लाइन टैंक रोड में चुनाव की तारीख निर्धारित की गई है. अधिवेशन और चुनाव को लेकर मतदाताओं को रिझाने के लिए पुलिस एसोसिएशन के अधिकारी जिले के पदाधिकारी और अधिकारी से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
22 घोषणाओं को मूर्त रूप दिलाया जाएगा
जिला मुख्यालय में कैंटीन की व्यवस्था करने के साथ 2 साल की सेवा से सर आने पर गृह जिला स्थानांतरित करने समेत 22 घोषणाओं को प्राथमिकता के तहत मूर्त रूप दिलाया जाएगा. पूर्व के एसोसिएशन ने कई गंभीर मुद्दों पर एसोसिएशन ने आवाज उठाया है. योगेन्द्र सिंह प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट की अपील करने आए.
ये भी देखें- विदेशी नागरिक को घूमता देख लोगों में हलचल, कराई गई Covid-19 की जांच
राज्य सरकार कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार
योगेन्द्र सिंह प्रत्याशी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. साथ ही राज्य सरकार पर भी पूरा भरोसा है कि इस बार उनकी सभी मांगें मान ली जाएंगी. सरकार ने उनके फेवर में काफी काम किया है और वह भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं.