ETV Bharat / state

Ramgarh By-election: महागठबंधन प्रत्याशी को झारखंड जदयू ने दिया समर्थन, कहा- बजरंग महतो को जीताकर भेजना है विधानसभा - Ramgarh news

झारखंड जदयू ने महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो को समर्थन दिया है. राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने को लेकर पार्टी कार्यकर्ता दिन रात जुट गए हैं.

Ramgarh byelection
महागठबंधन प्रत्याशी को झारखंड जदयू ने दिया समर्थन
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:08 PM IST

क्या कहते हैं राज्यसभा सांसद

रामगढ़ः उपचुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे राजनीति सरगरमी तेज हो रही है. मंगलवार को झारखंड जदयू भी कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो के समर्थन में उतर गया है. इस बात की जानकारी राज्यसभा सांसद सह झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने दिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Ramgarh By-election: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने बूथ प्रभारियों के साथ की बैठक, महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिए टिप्स

राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि सामंतवादी व्यवस्था को समाप्त करने वाली विधायक ममता देवी पर कार्रवाई की गई, जिससे वह जेल में है. ममता देवी के जेल जाने के बाद चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में ममता देवी के पति बजरंग महतो यूपीए के उम्मीदवार हैं, जिन्हें कांग्रेस के टिटक पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बजरंग महतो को हमारी पार्टी समर्थन करेंगी.

खीरू महतो ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए रामगढ़ में कैंप किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ममता देवी ने काफी काम किया है. रामगढ़ की जनता ममता देवी के काम पर उनके पति बजरंग महतो को वोट देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चलने वाली सरकार के साथ हमारी पार्टी का गठबंधन नहीं है. लेकिन तानाशाही बीजेपी को हराने के लिए जेडीयू ने रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय किया है.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को जेएमएम, राजद और लेफ्ट पार्टी का समर्थन मिल रहा था. अब जेडीयू का भी समर्थन मिलने से महागठबंधन एक कड़ी और जुड़ गई है. उन्होंने रामगढ़ की जनता से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी की झांसे में नहीं आकर कांग्रेस प्रत्याशी को रिकॉर्ड वोट करें, ताकि आपका सपना पूरा हो सके.

क्या कहते हैं राज्यसभा सांसद

रामगढ़ः उपचुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे राजनीति सरगरमी तेज हो रही है. मंगलवार को झारखंड जदयू भी कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो के समर्थन में उतर गया है. इस बात की जानकारी राज्यसभा सांसद सह झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने दिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Ramgarh By-election: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने बूथ प्रभारियों के साथ की बैठक, महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिए टिप्स

राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि सामंतवादी व्यवस्था को समाप्त करने वाली विधायक ममता देवी पर कार्रवाई की गई, जिससे वह जेल में है. ममता देवी के जेल जाने के बाद चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में ममता देवी के पति बजरंग महतो यूपीए के उम्मीदवार हैं, जिन्हें कांग्रेस के टिटक पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बजरंग महतो को हमारी पार्टी समर्थन करेंगी.

खीरू महतो ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए रामगढ़ में कैंप किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ममता देवी ने काफी काम किया है. रामगढ़ की जनता ममता देवी के काम पर उनके पति बजरंग महतो को वोट देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चलने वाली सरकार के साथ हमारी पार्टी का गठबंधन नहीं है. लेकिन तानाशाही बीजेपी को हराने के लिए जेडीयू ने रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय किया है.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को जेएमएम, राजद और लेफ्ट पार्टी का समर्थन मिल रहा था. अब जेडीयू का भी समर्थन मिलने से महागठबंधन एक कड़ी और जुड़ गई है. उन्होंने रामगढ़ की जनता से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी की झांसे में नहीं आकर कांग्रेस प्रत्याशी को रिकॉर्ड वोट करें, ताकि आपका सपना पूरा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.