रामगढ़ः झारखंड कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की मीटिंग रामगढ़ के जिमखाना क्लब में हुई. जिसमें झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सीएलपी लीडर आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख सहित 26 सदस्य शामिल हुए. झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि रामगढ़ उपचुनाव में गठबंधन का प्रत्याशी कांग्रेस से ही होगा. मीटिंग के दौरान 9 एजेंटों पर चर्चा हुई है. कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर 9 फरवरी से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत प्रदेश में करेगी. लगभग 6 घंटे तक झारखंड प्रदेश कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमिटी की बैठक चली और इस दौरान कई निर्णय लिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय का तीन दिवसीय दौरा, संगठन मजबूती समेत कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा
झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कमेटी है. प्रदेश के अंतर्गत होने वाले जितने भी राजनीतिक विषय हैं जनता से संबंधित, खासकर गठबंधन सरकार से संबंधित इन सभी विषयों को लेकर राजनीतिक समिति की बैठक में चर्चा हुई. संगठन सशक्तिकरण से संबंधित जो दिशा निर्देश तय करना था, गुरुवार को जो राज्यस्तरीय कमेटी होनी है, जिसमें जिलास्तर, ब्लॉक स्तर, मंडलस्तर, पंचायत स्तर, राज्यस्तर पर सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी को तय करना है. राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी के नेतृत्व में जो भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकली है उसका समापन 30 जनवरी को कश्मीर में झंडा फहरा कर किया जाना है और दूसरे चरण में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा इसकी शुरुआत 9 फरवरी से करने जा रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर इसे 26 जनवरी से शुरू करना है, यह यात्रा 30 मार्च तक चलेगी. इस यात्रा में वो खुद 25 जिलों में उपस्थित रहेंगे.
1932 खतियान, पेसा कानून, जल जंगल जमीन का संरक्षण, नियोजन नीति में सुधार करना है ताकि स्थानीय लोगों को नौकरी और उनके अधिकारों का सही समय रहते फायदा मिल सके. झारखंड का रामगढ़ कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक जगह है. रामगढ़ में 1940 का अधिवेशन हुआ था. रामगढ़ की जो वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियां हैं, वह काफी दुखदाई है. जनता के आवाज को लेकर जनआंदोलन को लेकर जो केस ममता देवी पर चल रहा था, उस पर माननीय कोर्ट ने सजा सुनाई है. अगर उसको देखे तो राज्य में कांग्रेस के या गैर भाजपाई विधायकों को जनता के विषय को लेकर सजा सुनाई गई है वह काफी कड़ी सजा है. आज हमलोगों ने सेंट्रल जेल जाकर पूर्व विधायक से मुलाकात की और रामगढ़ मैं कांग्रेस की क्या रणनीति रहेगी उस पर चर्चा हुई है.
आगामी उपचुनाव में कांग्रेस की रणनीति क्या होगी. रामगढ़ उपचुनाव में कैसे जीत हासिल हो उसके लिए जनता के बीच अपील करते हुए जीत सुनिश्चित हो इस विषय में भी चर्चा हुई. प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस पार्टी में निरीक्षण होगा, कमेटी होगी और फिर प्रक्रिया पूरी होगी तब कांग्रेस एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ महागठबंधन की मदद लेते हुए रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराएगी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की मीटिंग को लेकर रामगढ़ जिले में कांग्रेसियों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला. कांग्रेस कार्यकर्ता मीटिंग स्थल के बाहर अपने अपने नेता का इंतजार करते दिखे.