रामगढ़ाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव नेमरा पंहुचें. गांव में आयोजित प्रकृति पर्व बाहा में हिस्सा लिया और पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की.
यह भी पढ़ेंःपरिवार के साथ CM हेमंत सोरेन पहुंचेंगे पैतृक गांव नेमरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेमरा पहुंचने पर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने स्वागत किया. इसके साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद हेमंत सोरेन ने परंपरागत वस्त्र पहन प्रकृति की पूजा पूरे विधि विधान के साथ की. इस मौके पर सांसद सह दिशोम गुरू शिबू सोरेन, सीता सोरेन के साथ साथ परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे.
पूजा अर्चना के बाद जनता दरबार
मुख्यमंत्री पूजा अर्चना करने के बाद जनता दरबार भी लगाया, जिसमें स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताईं. लोगों की समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल समस्या का समाधान करें. मुख्यमंत्री के रिश्ते में चाचा किशोरी सोरेन ने कहते है कि पूजा स्थल की साफ सफाई कर परंपरागत पूजा-अर्चना की जाती है. पूजा स्थल से सखुआ के फूल, महुआ के फूल और दूध को घर ले जाकर पूजा की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व-त्योहार रिश्तों को एकजुट करता है. पूरा परिवार एक साथ पर्व को मानते हैं. पर्व के बहाने सभी सदस्य एक साथ गांव में जुटते हैं और पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना करते हैं.