रामगढ़: जिले के पतरातू प्रखंड के पलानी गांव में जल शक्ति अभियान चलाया गया. इस मौके पर श्रम दान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद और रामगढ़ जिला उपायुक्त संदीप सिंह ने जल संचय करने को लेकर ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी.
जल शक्ति अभियान को लेकर वन विभाग द्वारा पौधारोपण किया गया, जिसमें श्रम दान के रुप में लगभग 1000 पौधे लगाये गए. इस अभियान को सफल बनाने के लिए रामगढ़ उपायुक्त के साथ-साथ आम लोगों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, और जिला प्रशासन के साथ मिलकर साल, कटहल, पीपल, करौंज, अमरूद, आम, के पौधे लगाए.
कार्यक्रम में आए अधिकारियों ने लोगों को पानी के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने लोगों से इस योजना के साथ जुड़कर मदद करने की अपील की. जल जंगल जमीन झारखंड की पहचान है. अधिकारियों ने बताया कि लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है. भूमिगत जल स्तर में सुधार हो और लोग जल के महत्व को समझते हुए पानी का सदुपयोग करें.