रामगढ़ः जिला के नगर परिषद क्षेत्र में अपनी अनदेखी के बाद दिव्यांग अनुमंडल कार्यालय परिसर के सामने दोबारा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, तब तक धरने पर बैठे रहेंगे.
कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना
विश्व विकलांग दिवस 3 दिसंबर को दिव्यांगों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था, लेकिन नगर परिषद के वार्ड सदस्य और कार्यपालक पदाधिकारी के आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन धरना को 4 घंटे में ही खत्म कर दिया था. पदाधिकारियों की ओर से पूरे मामले पर बैठ कर के समाधान करने की बात कही गई थी. लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद जब नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से दिव्यांगों के साथ बैठक और उनकी मांग पर कोई चर्चा नहीं की गई. तब दोबारा से दिव्यांग नगर परिषद कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
ये भी पढ़े- झारखंड में 27 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है बिजली, JBVNL ने दिया दर बढ़ाने का प्रस्ताव
कार्यपालक पदाधिकारी का रवैया अड़ियल
दिव्यांगों ने कहा कि इस बार जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे. उनका आरोप है कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 का उल्लंघन कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे वह प्रधानमंत्री आवास का मामला हो या नौकरी का मामला हो, दोनों में दिव्यांगों को अनदेखा किया गया है. इसी वजह से वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.