ETV Bharat / state

रामगढ़ में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन, विधायक ने भी ली दवा - Ramgarh News

रामगढ़ जिले में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत 22 से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक ममता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक खुद फाइलेरिया रोधी दवा खाई और एक 12 वर्षीय बच्ची को भी खिलाई.

MLA Mamta Devi inaugurating filaria eradication program
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक ममता देवी
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 4:57 PM IST

रामगढ़: जिले में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत 22 से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक ममता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक खुद फाइलेरिया रोधी दवा खाई और एक 12 वर्षीय बच्ची को भी खिलाई.

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मियों और आम लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने सरकार के इस प्रयास को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम वर्षों से चला आ रहा है, जिससे लोग लभान्वित हुए हैं. पल्स पोलियो की तरह ही फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम भी काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के शुरू में तीन दिन बूथ पर जाकर लोग फाइलेरिया रोधी दवाइयां खा सकते हैं. इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवाई खिलाई जाएगी.

यह भी पढ़े: पेट्रोल, डीजल पर टैक्स घटाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, केंद्र पहल करे तो राज्य सरकार भी नहीं हटेगी पीछे

विधायक ने कहा कि रामगढ़ जिले में कुल 10,22,173 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अक्सर देखा जाता है कि लोग दवाई ले तो लेते हैं, लेकिन उसे खाते नहीं. इस संबंध में उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से लोगों को अपने सामने ही फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने की अपील की.

जिला प्रशासन द्वारा नुक्कड़ नाटक, प्रचार वाहन सहित अन्य माध्यमों का उपयोग करते हुए फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें. गौरतलब है कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है. शुरुआत के दिनों में बीमारी का पता नहीं चलता है, लेकिन, आगे चलकर यह भयानक रूप ले लेता है. इसलिए अनिवार्य रूप से फाइलेरिया रोधी दवा जरूर लें.

रामगढ़: जिले में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत 22 से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक ममता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक खुद फाइलेरिया रोधी दवा खाई और एक 12 वर्षीय बच्ची को भी खिलाई.

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मियों और आम लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने सरकार के इस प्रयास को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम वर्षों से चला आ रहा है, जिससे लोग लभान्वित हुए हैं. पल्स पोलियो की तरह ही फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम भी काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के शुरू में तीन दिन बूथ पर जाकर लोग फाइलेरिया रोधी दवाइयां खा सकते हैं. इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवाई खिलाई जाएगी.

यह भी पढ़े: पेट्रोल, डीजल पर टैक्स घटाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, केंद्र पहल करे तो राज्य सरकार भी नहीं हटेगी पीछे

विधायक ने कहा कि रामगढ़ जिले में कुल 10,22,173 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अक्सर देखा जाता है कि लोग दवाई ले तो लेते हैं, लेकिन उसे खाते नहीं. इस संबंध में उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से लोगों को अपने सामने ही फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने की अपील की.

जिला प्रशासन द्वारा नुक्कड़ नाटक, प्रचार वाहन सहित अन्य माध्यमों का उपयोग करते हुए फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें. गौरतलब है कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है. शुरुआत के दिनों में बीमारी का पता नहीं चलता है, लेकिन, आगे चलकर यह भयानक रूप ले लेता है. इसलिए अनिवार्य रूप से फाइलेरिया रोधी दवा जरूर लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.